Lok Sabha Election 2024l For Lok Sabha Elections Congress Will Organize Hain Tayyar Hum Rally Nagpur On The Foundation Day Of The Party
Maharashtra News: कांग्रेस अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र के नागपुर शहर में बृहस्पतिवार को एक विशाल रैली के जरिये अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी. कांग्रेस के 139 वें स्थापना दिवस पर इस रैली ‘हैं तैयार हम’ का आयोजन होगा. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को रैली स्थल पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लोगों के लिये यह एक ऐतिहासिक क्षण है.
‘हैं तैयार हम’ रैली की नागपुर में आयोज
पार्टी के नेताओं के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस रैली को संबोधित करेंगे. यह रैली इस मायने में महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसका आयोजन नागपुर में हो रहा है, जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मुख्यालय और ऐतिहासिक स्थल ‘दीक्षाभूमि’ स्थित है. दीक्षाभूमि में डॉ. बी आर आंबेडकर ने बौद्ध धर्म अपनाया था. नागपुर से पार्टी विधायक नितिन राउत ने मंगलवार को कहा, ‘हैं तैयार हम थीम के साथ यह रैली पूरे देश में एक अच्छा संदेश देगी. कांग्रेस अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए बिगुल बजाएगी.’
जोरदार चल रही है तैयारी
पार्टी नेताओं के अनुसार, नागपुर के दिघोरी में मेगा रैली के लिए जोरदार तैयारी चल रही है, जहां लाखों लोग और कांग्रेस कार्यकर्ताओ के इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है. पटोले ने कार्यक्रम स्थल पर संवाददाताओं से कहा, ‘जब भी देश पर संकट आया, कांग्रेस आगे आई और देश में एक बड़ा बदलाव आया.’ उन्होंने कहा, ‘आपातकाल के बाद (तत्कालीन प्रधानमंत्री) इंदिरा गांधी ने नागपुर में जनसभा की थी, और कांग्रेस को विदर्भ की सभी सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘इतिहास अपने आपको दोहरायगा और देश में एक बड़ा परिवर्तन होगा.’ पटोले ने यह भी कहा कि राहुल गांधी 14 जनवरी से पहले मणिपुर से पश्चिम भारत में मुंबई तक ‘भारत न्याय यात्रा’ शुरू करेंगे.
14 जनवरी को ‘भारत न्याय यात्रा’ शुरू
कांग्रेस विधायक राउत ने कहा कि पार्टी ने अपनी विचारधारा और सोच के कारण रैली के लिए नागपुर को चुना है. उन्होंने कहा, एक तरफ संघ की विचारधारा है और दूसरी तरफ संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की विचारधारा है, जो कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ी है. राउत ने कहा कि जनता निश्चित रूप से कांग्रेस के नारे के साथ चलेगी और रैली आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंकेगी. महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीम खान ने कहा कि कांग्रेस ने देश के लोकतंत्र की रक्षा के लिए ‘हैं तैयार हम’ का नारा दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश की आजादी के लिए 1947 से पहले लड़ाई का नेतृत्व किया था और अब कांग्रेस लोकतंत्र बचाने की अगली लड़ाई का बिगुल फूंकने जा रही है.
ये भी पढ़ें: Covid 19 Update: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 87 नए केस, कोरोना की रफ्तार थामने के लिए बनाया गया टास्क फोर्स