Fashion

Lok Sabha Election 2024 Up Will Sonia Gandhi Not Contest Elections From Raebareli


UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच इन दिनों इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि इस बार सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) रायबरेली (Raebareli) से चुनाव नहीं लड़ेंगी. इसकी वजह है कि तेलंगाना (Telangana) कांग्रेस के नेताओं ने उनसे मेडर सीट से चुनाव लड़ाने की मांग की है. इसके पीछे कांग्रेस (Congress) की क्या रणनीति है और अगर सोनिया रायबरेली छोड़ती हैं तो उनकी विरासत को कौन संभालेंगा इसे लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं. 

दरअसल तेलंगाना कांग्रेस ने सोनिया गांधी को दक्षिण से लोकसभा चुनाव लड़ाने की मांग की है. इसके पीछे उत्तर और दक्षिण भारत की राजनीति को अहम माना जा रहा है. उत्तर भारत में अगर हिमाचल प्रदेश को छोड़ दिया जाए तो कहीं भी कांग्रेस का अपना सीएम नहीं है, बिहार में कांग्रेस जेडीयू और आरजेडी के साथ गठबंधन हैं. वहीं दक्षिण भारत में हाल ही में दो राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनी हैं. 

रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ेगी सोनिया गांधी
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और उसकी सहयोगी दलों ने यहां की कुल 132 में से 63 सीटों पर जीत दर्ज की थी. यहीं वजह है कि अब कांग्रेस दक्षिण भारत में अपने पैर मजबूत करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस नेताओं को लगता है कि अगर सोनिया गांधी तेलंगाना से चुनाव लड़ती हैं तो पार्टी को मज़बूती मिल सकती है. 

सोनिया गांधी नहीं तो कौन लड़ेगा चुनाव?
इन तमाम बातों के इतर यूपी की रायबरेली सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है और इसे गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है. सोनिया गांधी इस सीट से लगातार चार बार से जीतती आ रही हैं और हर बात उन्हें पचास फ़ीसद से ज़्यादा वोट मिले हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर सोनिया गांधी रायबरेली छोड़ती है तो फिर उनकी जगह कौन इस सीट पर चुनाव लड़ेगा? 

माना जा रहा है कि अगर सोनिया गांधी यहां से चुनाव नहीं लड़ती हैं तो यहां गांधी परिवार के ही किसी बड़े चेहरे को मैदान में उतारा जा सकता है. इस रेस में प्रियंका गांधी का नाम सबसे आगे है. हालाँकि कांग्रेस नेता कई बार कह चुके हैं कि प्रियंका गांधी कब और किस सीट से चुनाव लड़ेंगी या नहीं इसका फ़ैसला वो ख़ुद ही लेंगी. 

Ram Mandir Opening: पान-गुटखा से दूरी, वर्दी पहनना जरूरी, अयोध्या में टैक्सी और बस ड्राइवरों को दी जाएगी विशेष ट्रेनिंग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *