Lok Sabha Election 2024 UP Samajwadi party president Akhilesh yadav attack on bjp 400 par slogan kanpur dehat ann
UP Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दो चरणों में 8 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है और बाकी सीटों पर होने वाले चुनाव से पहले सियासी संग्राम जारी है. अब यूपी में तीसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. इधर, राजनीतिक पार्टियां भी यूपी में पूरी ताकत के साथ प्रचार करने में जुटी हुई हैं. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव कानपुर देहात के दौरे पर पहुंचे, यहां उन्होंने रोड शो के दौरान बीजेपी के 400 पार वाले नारे पर निशाना साधा.
कानपुर देहात में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, भाजपा को जनता ने पलट दिया है और वह बहुत पीछे छूट गई है. ये ‘400 पार’ नहीं, ‘400 हार’ है. मैंने सुना है कि वे ‘400 पार’ का नारा नहीं लगा पा रहे हैं. अब वे संविधान और आरक्षण की बात कर रहे हैं. उन्हें समझ आ गया है कि लोग संविधान बचाने के लिए वोट कर रहे हैं.’
संविधान को खत्म करना चाहती है भाजपा- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार ने हर वर्ग के साथ धोखा किया है. भाजपा जनता के अधिकार छीन रही है. संविधान बदलने की कोशिश कर रही है. यह लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. यह लोकसभा चुनाव संविधान, लोकतंत्र और किसानों, नौजवानों के अधिकार को बचाने का चुनाव है. भाजपा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के बनाए संविधान को खत्म करना चाहती है. इस सरकार में किसी को न्याय नहीं मिल रहा है.
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो गारन्टी दे रहे हैं वह गारन्टी नहीं घंटी है. उनकी सभी गारन्टी जुमला निकली है. भाजपा ने नौजवानों का भविष्य खतरे में डाल दिया है. भाजपा सरकार ने फौज की पक्की नौकरी को 4 साल की कर दी, आगे पुलिस की नौकरी भी 3 साल की हो जाए तो आश्चर्य नहीं. जो संविधान बदलने निकले हैं, उन्हें बदलने का मौका है. भाजपा का सत्ता से जाना तय है. जनता संविधान बचाने के लिए वोट दे रही है. यह लोकतंत्र बचाने का भी चुनाव है. आपको बता दें कानपुर लोकसभा सीट के लिए 13 मई को चौथे चरण में मतदान होना है.
ये भी पढ़ें: Basti News: महिला टीचर की क्रूरता! घड़ी चोरी के आरोप में जलाया छात्र का हाथ, मां ने लगाई न्याय की गुहार