Lok Sabha Election 2024 UP RLD Chief Jayant Chaudhary Ready For BJP NDA Joining With A Deal
UP Lok Sabha Election 2024: I.N.D.I.A गठबंधन से अलग हटके एनडीए के साथ जाना राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी का लगभग तय माना जा रहा है. वहीं रालोद मुखिया की भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ मुलाकातें जारी है. सूत्रों की मानें तो अब इन दोनों की डील भी फाइनल हो गई है और जयंत चौधरी बहुत जल्द ही बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकते हैं.
रालोद मुखिया जयंत चौधरी 2024 लोकसभा चुनाव में किसके साथ रहेंगे, इस बात का उत्तर प्रदेश की जनता को इंतजार है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव से समाजवादी हैं पार्टी का हिस्सा रहे जयंत चौधरी 2022 में भी विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी से कंधे से कंधा मिलाकर एनडीए के खिलाफ लड़े. हालांकि अब 2024 के चुनाव में भले ही I.N.D.I.A गठबंधन ने राष्ट्रीय लोकदल को 7 सीटें दे दी हो लेकिन सपा द्वारा तीन सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारने की शर्त को ठुकराते हुए जयंत नए सियासी फायदे की तलाश में एनडीए के बाथ बातचीत शुरू कर चुके हैं.
जयंत चौधरी को केंद्र और प्रदेश में चाहिए भागीदारी
सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी की इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात चल रही है. इन मुलाकातों के बीच जो डील जयंत चौधरी करना चाहते हैं उसमें उनको केंद्र से लेकर प्रदेश तक सरकार में भागीदारी चाहिए. सूत्रों के मानें तो जयंत चौधरी को फिलहाल 2024 के लोकसभा चुनाव में बागपत और बिजनौर की सीट देने पर बात चल रही है. इसके साथ ही इसी महीने होने वाले राज्य सभा के चुनाव में एक सीट पर रालोद के नेता को चुनाव लड़वाने पर भी चर्चा चल रही है. वहीं चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में एक सीट तो वहीं यूपी मंत्रिमंडल में भी एक मंत्री बनाने पर चर्चा चल रही है.
जेपी नड्डा और अमित शाह से हो चुकी है जयंत चौधरी की मुलाकात
सूत्रों की मानें तो जयंत चौधरी की केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हो चुकी है. इन्हीं मुलाकातों के बीच जयंत चौधरी की यह डील चल रही है और जल्द ही डील फाइनल होने पर जयंत चौधरी एनडीए के पाले में दिखाई देंगे. अब जयंत चौधरी के दादा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के बाद केंद्र सरकार की तरफ से एक बड़ा मास्टर स्ट्रोक भी खेला गया है.