Lok Sabha Election 2024 up Priyanka Gandhi reached Saharanpur imran masood became emotional after seeing the crowd
UP Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को सहारनपुर पहुंची. यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थन में रैली की. रैली की वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी बात रखी. उन्होंने लिखा- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश वासियों के इस प्यार से अभिभूत हूं. यह उत्साह, यह जोश और यह जज्बा आने वाले परिवर्तन की आहट है.
कांग्रेस नेता ने लिखा- बेरोजगारी और महंगाई से निराश हो चुकी जनता को अब बदलाव की उम्मीद दिखने लगी है. यह उत्साह उसी उम्मीद की झलक है. जनता पर अन्याय करने वाली भाजपा की विदाई तय है. जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया.
अखिलेश यादव ने बीजेपी-कांग्रेस-बसपा से आए नेताओं पर जताया भरोसा, क्या संसद पहुंच पाएंगे ये नेता
इससे पहले प्रियंका ने रोड शो में कहा- आज जो सत्ता में बैठे हैं, वह माता शक्ति और सत्य के उपासक नहीं हैं, ‘सत्ता’ के उपासक हैं. वो सत्ता के लिए किसी भी हद तक गिर जाएंगे. सत्ता के लिए सरकारें गिरा देंगे, विधायकों को खरीदेंगे, अमीरों को देश की संपत्ति दे देंगे. यह हमारे देश की परंपरा नहीं है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि भगवान श्री राम ‘सत्ता’ के लिए नहीं, ‘सत्य’ के लिए लड़े. इसलिए हम उनकी पूजा करते हैं.
आज रामनवमी का शुभ दिन – प्रियंका
कांग्रेस नेता ने कहा कि आज रामनवमी का शुभ दिन है, इसलिए मैं बहुत खुश हूं. वाल्मीकि रामायण में लिखा है कि जब भगवान राम युद्ध भूमि में उतरे तो देखा कि माता की शक्तियां रावण के पास थीं. जिसके बाद उन्होंने नौ दिनों तक माता की आराधना की और और 108 नील कमल मां के चरणों में अर्पण किए.
प्रियंका ने कहा कि जिसके बाद माता ने उनकी परीक्षा लेने को सोची और वह 108वां कमल छिपा दिया. लेकिन भगवान राम के पास श्रद्धा की शक्ति थी, उन्हें याद आया कि मां उन्हें बचपन में ‘राजीव लोचन’ कहती थीं.
उन्होंने कहा कि यह बात याद आते ही भगवान राम अपने नयन निकालने ही जा रहे थे, तभी माता ने उन्हें रोकते हुए कहा कि मैं तुम्हारी श्रद्धा से प्रसन्न हुई. मेरी शक्ति तुम्हारे साथ है. हम भगवान राम को इसलिए पूजते हैं, क्योंकि उन्होंने सच्ची श्रद्धा के साथ यह लड़ाई लड़ी और जनता को सर्वोपरि रखा.