Lok Sabha Election 2024 UP Mainpuri Samajwadi Party Candidate Dimple Yadav attacked on bjp
UP Lok Sabha Chunav 2024: यूपी में लोकसभा चुनाव के सियासी रण में अब मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी के पक्ष में डिंपल यादव की बेटी ने प्रचार की कमान संभाली है. मैनपुरी लोकसभा सीट से अपनी मां को चुनाव जिताने के लिए अब डिंपल यादव की बेटी अदिति यादव प्रचार अभियान में जुट गई हैं. मैनपुरी में अदिति यादव ने डिंपल यादव के पक्ष में प्रचार किया.
आपको बता दें डिंपल यादव की बेटी अदिति यादव लंदन में रहकर पढ़ाई कर रही हैं और वे अभी छुट्टियों पर अपने घर आई हुई हैं. अदिति को देखने के लिए वोटर्स अति उत्साहित हैं. बेटी अदिति यादव के साथ डिंपल यादव भी चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं. चुनाव तैयारियों के क्रम में सपा प्रत्याशी ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए डिंपल यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है.
डिंपल यादव ने बीजेपी पर बोला हमला
मैनपुरी में सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, जब इंडिया गठबंधन का जब गठन हुआ था तो उस समय सबसे ज्यादा कोई परेशान हुआ था तो वह भाजपा थी. डिंपल यादव ने आगे कहा कि, जहां पर गवर्मेंट ऑफ इंडिया लिखा जा रहा था तो इंडिया बोलने में भी हिचकिचा रही थी. इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती के साथ देश में चुनाव लड़ रहे हैं. लोगों का समर्थन इंडिया गठबंधन को मिल रहा है.
यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों को लेकर किये सवाल उन्होंने कहा कि, भाजपा ने वादा किया था की हर व्यक्ति के खाते में 14 लाख रुपये आएंगे, हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार दिया जाएगा,गैस सिलेंडर बहुत सस्ते और मुफ्त मिलेंगे, पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए जाएंगे, सहित किसानों के मुद्दों पर केंद्र सरकार को नाकाम बताया हैं. उन्होंने कहा कि, बीजेपी का हार डर सता रहा है, लोग समझ रहे हैं कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है. उन्होंने कहा कि, समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि, इस बार समाजवादी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी.
ये भी पढ़ें: Gangotri Dham 2024: गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तारीख आई, जानें कब और किस मुहूर्त में खुलेंगे कपाट