Lok Sabha Election 2024 UP BJP Meeting CM Yogi Adityanath Regarding Election Preparation Ann
UP Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतर गई है. पार्टी की ओर से चुनाव को देखते हुए क्या रणनीति होगी उसे लेकर आज एक बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में पार्टी चुनाव को लेकर पूरा फाइनल यूपी प्लान तैयार करेगी. इस बैठक में प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों को कैसे साधा जाएगा और कितनी रैलियां होंगी इन तमाम बातों को लेकर चर्चा की जाएगी.
दिल्ली में आगामी दिनों में होने वाली पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक से पहले यूपी भाजपा की आज ये बड़ी बैठक होने जा रही हैं. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी बैजयंत पांडा, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, धर्मपाल सिंह, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत सभी मोर्चो के अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
चुनाव को लेकर बीजेपी की अहम बैठक
इस बैठक में आगामी चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही आज BJP का लोकसभा चुनाव को लेकर पूरा फाइनल यूपी प्लान तय होगा. इस बैठक में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि आचार संहिता लगते ही कितनी रैली होनी है. प्लान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ की यूपी के हर लोकसभा को कवर करने के लिए रैली का प्लान बनेगा.
बीजेपी की आज की बैठक में पिछले दिनों दिल्ली में हुई बैठक में तय हुए एजेंडे को पूरा करने के लिए सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी बांटी जाएगी. प्रत्याशियों के नामों की घोषणा से पहले ये बैठक बहुत अहम मानी जा रही है.
आपको बता दें कि यूपी में बीजेपी ने सभी 80 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताक़त लगाई हुई है. बीजेपी की नज़र उन सीटों पर भी है, जहां पार्टी कमजोर स्थिति में है. ऐसे में इन क्षेत्रों में संगठन को मज़बूत करने पर काम किया गया है. पार्टी ने दावा किया है कि इस बार यूपी की सभी सीटों पर भाजपा की जीत होगी.
UP Politics: बागियों की काट खोज लाए अखिलेश यादव, इस दांव से खामोश हो गए विरोधी, BJP भी मजबूर