Lok Sabha Election 2024 UP Apna Dal S President Anupriya Patel Will Oragnise Rally In Rampur Ann
Anupriya Patel Rampur Rally: रामपुर में आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम की स्वार विधान सभा सीट पर हुए उप चुनाव में मिली जीत के बाद अपना दल (एस) के हौसले बुलंद हैं. पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव में रामपुर सीट पर अपनी मजबूती उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए जोरशोर से तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान का गढ़ कहलाने वाले रामपुर में 2 दिसंबर को अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल विशाल जनसभा कर शक्ति प्रदर्शन करने जा रही हैं. इस जनसभा के लिए अपना दल (एस) ने तैयारी तेज कर दी हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी स्वार विधानसभा सीट से अपना दल (एस) के विधायक शफीक अंसारी को सौंपी है. इस संबंध में शफीक अंसारी ने बताया कि रामपुर के फिजिकल कॉलेज के मैदान में 2 दिसंबर को होने वाले मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन और रैली में मुरादाबाद मंडल के 5 जनपदों से कार्यकर्ता आ रहे हैं. इस रैली में बड़ी संख्या में आम लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. रामपुर लोकसभा सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 50 फीसदी से भी अधिक है, ऐसे में अपना दल (एस) को लगता है कि जब स्वार विधानसभा सीट पर जीत हासिल की जा सकती है, तो लोकसभा चुनाव में भी यहां से हाथ आजमाया जा सकता है.
मुस्लिम वोटर्स की भूमिका निर्णायक
पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल में 6 लोक सभा सीट हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी. हालांकि लोकसभा के उप चुनाव में यहां से बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोदी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे थे. इस सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 50 फीसदी से अधिक है, जो यहां पर किसी भी उम्मीदवार के हार-जीत का फैसला करने में निर्णायक भूमिका अदा करते हैं. इसलिए बीजेपी इन सीटों पर अपने सहयोगी दल के सहारे मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में जीत दर्ज करने की कोशिश में जुटी है. इस समीकरण को स्वार विधानसभा उप चुनाव में अपना दल (एस) के प्रत्याशी शफीक अंसारी ने जीत दर्ज कर साबित भी कर दिया है.
अनुप्रिया पटेल सियासी जमीन मजबूत करने में जुटी
अपना दल (एस) की अध्यक्ष की 2 दिसंबर को होने वाली रैली अगर कामयाब हो जाती है, तो एनडीए गठबंधन इस सीट को अपना दल (एस) के लिए छोड़ सकता है. रामपुर में अनुप्रिया पटेल की रैली के ऐलान के बाद इस ठंडक में यहां की सियासत में गर्मी पैदा कर दी है. फिलहाल पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान, उनकी पत्नी और बेटा जेल में बंद हैं, उनकी गैर मौजूदगी में अपना दल (एस) ने यहां पर अपनी सियासी जमीन मजबूत करना शुरू कर दिया है. रामपुर की सड़कों पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के रैली की होर्डिंग और पोस्टर लग चुके हैं और रैली की तैयारी जोरों पर है.
ये भी पढ़ें:
Varanasi News: एक साल तक मां की लाश के साथ रही बेटियां, घर के अंदर का नजारा देख पुलिस भी हैरान
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply