Fashion

Lok Sabha Election 2024 Sanjay Nishad React On Nishad Party Seat Sharing In UP And Attack SP BSP ANN


UP News: कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश सरकार और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार निषाद फिरोजाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भगवान महाराज गुहराज निषाद जी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर भी बात की, वहीं उन्होंने बीजेपी सांसद द्वारा सदन में दानिश अली के खिलाफ बोले गए अपशब्दों पर भी प्रतिक्रिया दी.

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी में बीएसपी के सांसद दानिश अली के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. इस पर संजय निषाद ने कहा किसी व्यक्ति का व्यक्तिगत विचार हो सकता है अगर अभद्र भाषा और अमर्यादित भाषा का प्रयोग कोई भी करता है इस लोकतंत्र में वह अशोभनीय है हम उसकी निंदा करते हैं. निश्चित रूप से हर किसी का सम्मान होना चाहिए जो भी मुसलमान है वह भी इसी देश का नागरिक है उसकी तलवार के बल पर तलवार गर्दन पर रखकर उस धर्म बदलवाया गया है. जहां-जहां निषादराज के किले हैं जहां-जहां हमारा अस्तित्व है वहीं मस्जिद हैं. हम कहते हैं मस्जिद तो कहीं भी बनाई जा सकती है विवादित जगह पर इबादत करना गुनाह है लेकिन जितने मुसलमान है धर्म बदल दिया तो अंसारी हो गए गए थे बेचारे पंसारी बनने बेचारे अंसारी हो गए. आज निषाद राज का झंडा नहीं टांगेंगे जय निषाद राज नहीं बोलेंगे और जय श्री राम नहीं बोलेंगे तब तक उन्हें सुख नहीं मिलेगा. सच्चर कमेटी की रिपोर्ट कहती है कांग्रेस का झंडा उठाने से हाथी का झंडा उठाने से साइकिल का झंडा उठाने से सपा बसपा के साथ रहने से मुसलमान का सत्यानाश हुआ है. उनकी दशा एससी-एसटी से भी खराब है, हम लोग के साथ आए उनका इलाज हम कर रहे हैं. उनको मकान हम दे रहे हैं उनकी गरीबी में खाना हम दे रहे हैं. मुसलमान को भी गले लगा कर हम उनके साथ दे रहे हैं.

उनसे जब पूछा कि अखिलेश यादव कहते हैं यूपी में 80 में से 80 सीटे वह जीतेंगे आप क्या कहेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं बड़े नेता हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं पिछड़ों के नेता है और पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं लेकिन 2014 से जो कहते हैं वह वह उल्टा ही होता है. सपा-बसपा 2019 में उनका उल्टा हो गया 2024 में हम 80 की 80 सीट जीतेंगे हम लोगों ने तय किया है 39 पार्टी में हम सौभाग्यशाली हैं. उसमें निषाद पार्टी को भी प्रधानमंत्री ने याद किया था हम लोगों ने तय किया है कि इस भारत को समृद्धशाली बनाना है ताकतवर बनाना है. सोने की चिड़िया बनाना है इस भारत को फिर से अर्थव्यवस्था में तीसरे नंबर पर लाना है और जन कल्याणकारी नीतियों को धरातल पर पहुंचना है हम लोग मोदी जी के नेतृत्व हैं तो 303 पर एनडीए सरकार.

जब उनसे पूछा गया कि फतेहपुर सीकरी में एक विदेशी महिला की घायल होने के बाद गिरकर मौत हो गई क्योंकि समय से एंबुलेंस नहीं पहुंची और उसे इलाज नही मिल सका. इस पर उन्होंने कहा कि देखिए पहले से बेहतर हुआ है निश्चित रूप से जो उसमें दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मैं पहले से ही कहता रहा हूं कि इलेक्शन के समय से पहले कुछ सरकार में जो अधिकारी है हाथी साइकिल पंजा वाले समय के वह अंदर से हाथी साइकिल पंजा है. जब मौका मिलता है तो ऊपर आ जाता है हमारे हमारी सरकार है माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद दूंगा कि ऐसे अधिकारियों की जांच करते रहें. जो दोषी पाया जाता है चाहे कितना ही रसूखदार हो उनके खिलाफ कार्रवाई होती है निश्चित रूप से दुखद घटना है यह नहीं होनी चाहिए उसमें जो दोषी होगा उसे पर कार्रवाई की जाएगी.

वहीं उनसे यह भी पूछा गया कि अमेठी में संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है इसको लेकर  वरुण गांधी ने नाराजगी जताई है. इस पर योगी सरकार के मंत्री ने कहा कि देखिए आज हमारी सरकार है आप देखते होंगे 6 साल पहले क्या था. उत्तर प्रदेश और 6 साल बाद क्या है यही आपका टीवी चैनल दिखता था की विधानसभा में इतने दबंग लोग आते थे. इतने दबंग है जो जनता को अपंग बनाते हैं लेकिन आज विधानसभा में कितने डॉक्टर इंजीनियर वकील व्यापारी किसान नौजवान महिलाएं और हर वर्ग के लोगों को हमने अवसर दिया है. आज उसे प्रशासन अपना काम कर रहा है विधायक अपने काम कर रहे है कार्यपालिका अपना और मीडिया अपना काम कर रही है. इसलिए आज एजेंसी स्वतंत्र हैं पहले लोग संरक्षण प्राप्त करते थे और हमारी सरकार में सजा प्राप्त कर रहे हैं अगर गेम गैरकानूनी है तो.

यूपी में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी निषाद पार्टी

वहीं उनसे पूछा कि 2024 के चुनाव में आपकी पार्टी कितनी सीटों से चुनाव लड़ेगी तो उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से भगवान राम निषाद राज मिले थे तो सीट के लिए नहीं जीत के लिए मिले थे कि उसे सीट पर जो रावण बैठा है दुख देने वाला बैठा है उसे हटाया जाए और सुख देने वाले को लाया जाए तो हम जीत के लिए आए हैं. इतना भरोसा जरूर करते हैं की 70 साल बनाम 9 साल बेमिसाल 70 साल में कांग्रेस ने मछुआरों को 3000 करोड़ रुपया दिया. मेरी सरकार ने 39000 करोड़ रुपया दिया है इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है. निश्चित रूप से हम मछली पालने के लिए नहीं आए हैं हम इनको कलम दिलाने के लिए आए हैं. जैसे पहले हाथी नहीं आया था तो उनकी मां के कोख से हरवा पैदा होते थे और हाथी मशीन में आते ही उनकी मां के कोख से हाकिम पैदा होने लगे और जब तक साइकिल नहीं आई थी तो यादव की मां की कोख से चरवाह पैदा होते थे और अब कलम चलाने वाले हजारों आईएएस पीसीएस पैदा होते हैं. इसी तरीके से मैं इस मशीन में बटन लगाया है कि अब निषाद की मां के पेट से मजदूर नहीं मालिक पैदा होंगे और यह हम करके दिखाएंगे.

इंफ्रास्ट्रक्चर हमने डेवलप किया- संजय निषाद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं कि गड्ढा मुक्त उत्तर प्रदेश है आप भी यहां से आए हैं और इस सड़क की हालत बेहद खराब है. इस सवाल पर संजय निषाद ने कहा कि निश्चित रूप से आज के दिन में इंफ्रास्ट्रक्चर हमने डेवलप किया है. एयरवेज रेलवे रोडवेज इन सभी की हमने कनेक्टिविटी की है ढेर सारे इंफ्रास्ट्रक्चर हो रहे हैं तो कुछ सड़के चौड़ी हो रही हैं. बहुत सड़कों के प्रस्ताव किए हुए हैं जिन्हें नए ढंग से बनाना है ऐसी बहुत सड़के हैं. जिन पर बजट खर्च होना है और धीरे-धीरे हम लोग कम कर रहे हैं पहले से कुछ जगहों पर ऐसा है. आपको मैंने पहले ही बता दिया है कि वह अंदर से हाथी साइकिल वाले अधिकारी हैं. वह चाहते हैं कि हमारी सरकार बदनाम हो जाए निश्चित रूप से गांव की जो सके उन्हें बहुत ज्यादा दिक्कत है और अभी मैं आया हूं. इस प्रस्ताव को में सरकार को पहुंचाऊंगा यह जो सड़क है निषाद राज के कुलदेवी के मंदिर तक पहले बन जानी चाहिए.

Ramesh Bidhuri Remarks: सदन में रमेश बिधूड़ी की भाषा से सहमत हैं केशव प्रसाद मौर्य? जानिए क्या बोले डिप्टी सीएम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *