Fashion

Lok Sabha Election 2024 RLD Chief Jayant Chaudhary Breaks Silence On Joining NDA Left INDIA Alliance


Lok Sabha Elections 2024: इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) के साथ राष्ट्रीय लोक दल (RLD) बना रहेगा. एनडीए (NDA) खेमे में जाने की अटकलों के बीच जयंत चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि बीजेपी को केंद्र सरकार की सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए बने रालोद गठबंधन में रहेगा. रालोद प्रमुख  कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, “सभी इंडिया गठबंधन को अपने-अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में एक-दूसरे का समर्थन करना चाहिए.”

इंडिया गठबंधन के साथ बनी रहेगी राष्ट्रीय लोक दल

जयंत चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए साफ किया कि रालोद गठबंधन का समर्थन करती है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी खेमे के लिए ग्राउंड पर समर्थन जुटाने को कहा है. जयंत चौधरी के बयान ने लोकसभा चुनाव से पहले रालोद का बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन में शामिल होने की चर्चा खत्म कर दिया है. उन्होंने पदाधिकारियों से 7 जनवरी के युवा संसद कार्यक्रम पर ध्यान केंद्रित करने को कहा.

एनडीए में जाने की चर्चा पर जयंत चौधरी की सफाई

बता दें कि रालोद का युवा संसद कार्यक्रम मेरठ से शुरू होगा. जयंत चौधरी ने गन्ना बकाया भुगतान में देरी और कृषि उपज के लिए कम भुगतान का मुद्दा उठाया. रालोद प्रमुख ने किसानों से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाने की नसीहत दी. कार्यकर्ताओं को कहा गया कि किसानों की मांग के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाने की मुहिम शुरू करें. इंडिया गठबंधन में अखिलेश यादव की पार्टी सपा भी शामिल है. रालोद का प्रभाव पश्चिमी उत्तर प्रदेश में है. जयंत चौधरी के एनडीए खेमे में जाने से इंडिया गठबंधन का भविष्य दांव पर माना जा रहा था. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि लोकसभा चुनाव में रालोद इंडिया गठबंधन को साथ लेकर चलेगी.  

UP News: यूपी में शहरों का नाम बदलना बीजेपी के लिए गेम-चेंजर साबित होगा? लोकसभा चुनाव से पहले चर्चा तेज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *