Lok Sabha Election 2024 Re-Polling in Manipur 11 Polling Booths Begins BJP Congress MDPF MPP
Manipur Re-Polling: मणिपुर की इनर-मणिपुर लोकसभा सीट के 11 पोलिंग स्टेशन पर सोमवार (22 अप्रैल) को एक बार फिर से वोटिंग की शुरुआत हो गई है. पूर्वोत्तर भारत के राज्य मणिपुर में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान हिंसा देखने को मिली थी. पोलिंग बूथ पर फायरिंग और ईवीएम में तोड़फोड़ की घटना भी हुई. इसके बाद चुनाव आयोग ने फैसला किया था कि सोमवार को इन सभी 11 पोलिंग बूथों पर दोबारा से मतदान करवाए जाएंगे.
सभी 11 पोलिंग बूथों पर लोगों ने एक बार फिर वोट डालने के लिए पहुंचना शुरू कर दिया है. इस बार सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है, ताकि इस बार कोई भी अपराधी किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने नहीं पाए. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, “हम यहां वोट डालने आए हैं. दोबारा से मतदान हो रहा है. सिक्योरिटी भी काफी कड़ी है.” मणिपुर में 19 अप्रैल को 7 बजे तक 69.18% वोटिंग हुई थी.
मणिपुर के किन पोलिंग बूथ पर हो रही वोटिंग?
चुनाव आयोग जिन 11 पोलिंग बूथ पर दोबारा से मतदान करवा रहा है, उसमें खुराई विधानसभा क्षेत्र के मोइरंगकम्पु साजेब अपर प्राइमरी स्कूल और एस. इबोबी प्राइमरी स्कूल (ईस्ट विंग) पोलिंग बूथ शामिल हैं. इसके अलावा क्षेत्रीगाओ में चार, थोंगजू में एक, उरीपोक में तीन और कोन्थौजम विधानसभा क्षेत्र में मौजूद एक पोलिंग बूथ शामिल हैं. इन पोलिंग बूथ पर लोगों ने दोबारा से मतदान के लिए पहुंचना भी शुरू कर दिया है.
पोलिंग बूथ फायरिंग में एक शख्स हुआ था घायल
मणिपुर में पहले चरण की वोटिंग के दौरान इन पोलिंग बूथों में से कई में ईवीएम में तोड़फोड़ की गई थी. एक पोलिंग बूथ पर हुई फायरिंग में एक शख्स घायल भी हो गया था. इंफाल के मोइरंगकम्पु साजेब अपर प्राइमरी स्कूल पोलिंग बूथ में झड़प की घटना देखने को मिली. इनर मणिपुर संसदीय क्षेत्र के सभी 32 विधानसभा क्षेत्रों और आउटर मणिपुर (एसटी) संसदीय क्षेत्र के 15 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ था. आउटर मणिपुर के 13 क्षेत्रों में 26 अप्रैल को मतदान है.
यह भी पढ़ें: पोलिंग बूथ पर फायरिंग के मामले में मणिपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपी पकड़े, पिस्टल भी बरामद