News

Lok sabha election 2024 poll of exit polls delhi Gujarat Haryana 9 States UT where bjp clean sweep in 2019 elections


Lok Sabha Election 2024 Poll Of Exit Polls: देशभर में 19 अप्रैल को शुरू हुआ लोकसभा चुनाव शनिवार (1 जून) को खत्म हो चुका है. इसबीच देश के कई न्यूज चैनलों ने इस लोकसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल भी जारी कर दिया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 6 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में क्लीन स्वीप किया था. आइए जानतें हैं कि इस बार के एग्जिट पोल में इन राज्यों में बीजेपी कितने सीटों पर जीत दर्ज कर सकेगी. 

क्या दिल्ली फिर बीजेपी कर पाएगी क्लीन स्वीप?

पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सातों सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसबार बीजेपी वहां एक उत्तर पूर्वी सीट पर मनोज तिवारी को छोड़कर सभी उम्मीदवार बदल दिए. इस लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर नजर डालें तो इंडिया टूडे एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी 6-7 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. इंडिया टीवी सीएनएक्स के एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में बीजेपी 6-7 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल में बीजेपी को दिल्ली में 4-6 सीट मिलने के आसार हैं. 

हरियाणा में बीजेपी को कितनी सीटें?

पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी हरियाणा की सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार के एबीपी सीवोटर एग्जिट पोल की मानें तो बीजेपी यहां 4-6 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के पोल के मुताबिक यहां बीजेपी को 6-8 सीट मिल सकती है. रिपब्लिक-मैट्रिज के एग्जिट पोल के अनुसार हरियाणा में बीजेपी 7-9 सीटें जीत सकती है. न्यूज नेशन के पोल में बीजेपी को 7 सीटें, जन की बात एग्जिट पोल में 7-8 सीटें और टाइम्स नॉऊ ईटीजी के एग्जिट पोल में 7 सीटें मिल सकती है.

एग्जिट पोल में क्या हैं गुजरात के आंकड़े?

इस लोकसभा चुनाव की बात करें तो एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के अनुसार के गुजरात में बीजेपी को 25-26 सीट मिल सकती है.  न्यूज 18 में बीजेपी को 26 सीटें, इंडिया टीवी सीएनएक्स ने 26, इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया ने 25, रिपब्लिक मैट्रिज ने 26 और टाइम्स नाऊ ने 26 सीटें दी है.

हिमाचल को लेकर क्या कहता है एग्जिट पोल?

एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के अनुसार इस बार हिमाचल प्रदेश में बीजेपी 3-4 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. दैनिक भास्कर ने हिमाचल में बीजेपी को 2-3 सीट दिया है. हिमाचल में टाइम्स नाऊ ने 3-4, इंडिया टीवी सीएनएक्स ने 3-4, दैनिक भास्कर ने 2-3 सीटें बीजेपी को दी है.

उत्तराखंड में फिर हो पाएगा एग्जिट पोल?

पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां क्लीन स्वीप किया था. एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के अनुसार इस बार बीजेपी फिर सभी पांचों सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. इसके अलावा इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया, न्यूज 24 टुडेज चाणक्य और जन की बात के एग्जिट पोल में भी यहां बीजेपी फिर से क्लीप स्वीप कर सकती है. रिपब्लिक भारत मैट्रिज के अनुसार उत्तराखंड में बीजेपी को 2-4 सीटें मिल सकती है.

त्रिपुरा में कितनी सीट जीत रही बीजेपी

त्रिपुरा की दोनों लोकसभा सीटों पर पिछली बार बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के अनुसार इसबार बीजेपी यहां की दोनों सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. त्रिपुरा में इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया और दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल ने दोनों सीटें बीजेपी को दी है. 

एग्जिट पोल में अरुणाचल प्रदेश की सीटों का आंकड़ा

पूर्वोत्तर के राज्य अरुणाचल प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने पिछली बार क्लीन स्वीप किया था. एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार भी यहां बीजेपी दोनों सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया और दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के अनुसार भी यहां बीजेपी फिर से क्लीन स्वीप कर सकती है.

क्या चंडीगढ़ में बीजेपी बचा पाएगी सीट?

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने चंडीगढ़ की सीट पर कब्जा किया था. एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार यह सीट फिर से बीजेपी के खाते में जा सकती है. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के अनुसार यह सीट फिर से बीजेपी जीत सकती है.

दमन और दीव में बीजेपी का हाल

दमन और दीव की एक मात्र लोकसभा सीट पिछली बार बीजेपी के खाते में गई थी. एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के अनुसार इस बार फिर से बीजेपी यहां जीत दर्ज कर सकती है.

ये भी पढ़ें :  Lok Sabha Election Exit Poll 2024: प्रशांत किशोर के दावों के कितना पास कितना दूर एग्जिट पोल के नतीजे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *