News

Lok Sabha Election 2024 PM Narendra modi today rally bihar west bengal madhya pradesh road show bjp


PM Narendra Modi Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, बिहार के नवादा में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि जबलपुर में रोड शो करेंगे. नवादा में जनसभा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. पीएम की पश्चिम बंगाल में रैली इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि एक दिन पहले यानी 6 अप्रैल को यहां 2022 बम विस्फोट मामले की जांच के लिए पहुंची एनआईए टीम पर पूर्वी मेदिनीपुर जिले में हमला कर दिया गया था.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इस घटना के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले केंद्र की आलोचना की थी. राज्य में केंद्रीय की जांच एजेंसी पर हमले का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी टीम का घेराव हो चुका है. इससे अलग पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता आपस में कई बार भिड़ चुके हैं.

ऐसा रहेगा शेड्यूल

1. बिहार के नवादा में

पीएम नरेंद्र मोदी आज (7 अप्रैल 2024) नवादा शहर के कुंती नगर के मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा सुबह करीब 11:30 बजे से शुरू होगी. पीएम भाजपा उम्मीदवार विवेक ठाकुर के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील करेंगे.

2. पश्चिम बंगाल में

बिहार के नावादा में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो जाएंगे. वहां वह दोपहर करीब 2 बजे जलपाईगुड़ी में एक रैली को संबोधित करेंगे. रैली के बाद वह तूफान प्रभावित लोगों से भी मिलेंगे.

3. मध्य प्रदेश में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (7 अप्रैल 2024) को जबलपुर में शाम 6 बजे एक किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. ये रोड शो शहीद भगत सिंह चौराहे से शुरू होकर जबलपुर के गोरखपुर इलाके से होते हुए आदि शंकराचार्य चौराहे पर खत्म होगा. इस दौरान एक आदिवासी ग्रुप पारंपरिक नृत्य भी करेंगे. वह यह रोड शो जबलपुर से भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे के समर्थन में करेंगे. दुबे पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर 1996 से भाजपा जीत रही है.

ये भी पढ़ें

Jammu Kashmir: Jammu Kashmir: ‘नमाज पढ़ने से रोकने के लिए लगाया ताला’, महबूबा मुफ्ती का दावा- जामिया मस्जिद की गई बंद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *