Lok Sabha Election 2024 PM Narendra Modi speech in amroha raised migration issue | Lok Sabha Election 2024: अमरोहा में पीएम मोदी ने उठाया पलायन का मुद्दा, कहा
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमरोहा में जनसभा की, जिसमें उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पहले यूपी में आए दिन दंगे होते थे, बहन बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, लोगों को मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगाने पड़ते थे.
पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे कहते है कि समुंद्र के अंदर पूजा करने के लिए कुछ नहीं हैं. ये लोग इस तरह सिर्फ वोट बैंक की खातिर आस्था को खारिज करते हैं. पीएम ने सवाल किया कि खुद को यदुवंशी कहने वाले तो भगवान कृष्ण की आलोचना करने वालों के साथ कैसे समझौता और साथ बैठ सकते हो?
सपा-कांग्रेस गठबंधन पर बोला हमला
यूपी में पुरानी सरकार का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ऐसे ही तुष्टिकरण ने यूपी को जलाया था और गुंडा राज को कभी नहीं भुला जा सकता, आये दिन यूपी में दंगे होते थे और लोगों को घर छोड़कर जाना पड़ता था. लोगों को मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगाने पड़ते थे और यहां बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थी. लेकिन, योगी जी ने ऐसे अपराधियों से मुक्ति दिलाई हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा, हमें दोबारा उन ताकतों को मजबूत नहीं होने देना हैं. वो कहते हैं कि हम 400 पार कैसे करेंगे. अकेले उत्तरप्रदेश में एक सांसद के नाते कहता हूं कि योगी जी के नेतृत्व में 2014 और 2019 का रिकार्ड टूटेगा. हम सबको पोलिंग बूथ जीतना हैं.
सपा-कांग्रेस गठबंधन पर हमला करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, यूपी में एक बार फिर दो शहजादों की जोड़ी की फिल्म की शूटिंग आजकल चल रही है. उनकी फ़िल्म ये पहले ही रिजेक्ट हो चुकी है. हर बार ये लोग परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की टोकरी उठाकर यूपी की जनता से वोट मांगने निकल पड़ते हैं. इस अभियान में ये लोग हमारी आस्था पर चोट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. यहां कांग्रेस के प्रत्याशी हैं उन्हें तो भारत माता की जय बोलने से भी आपत्ति थी.