Fashion

Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Voting Live Updates Jharkhand chatra koderma hazaribagh Seat News in Hindi | Jharkhand Lok Sabha Election Voting Live: झारखंड की हजारीबाग, कोडरमा और चतरा सीट पर वोटिंग शुरू, जानें


Jharkhand Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज झारखंड की तीन सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. हजारीबाग, कोडरमा और चतरा लोकसभा सीट पर आज वोटिंग है. इन सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. 

पिछले लोकसभा चुनावों की बात करें तो झारखंड की इन सीटों पर जहां आज मतदान हो रहा है. यहां बीजेपी की आंधी चली थी. जिसकी गवाही यहां वोटों के आंकड़े खुद ब खुद दे देते है. दरअसल, हजारीबाग लोकसभा सीट से बीजेपी के जयंत सिन्हा ने 4 लाख 79 हजार 548 वोटों से जीत हासिल की थी. तो वहीं कोडरमा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने 4 लाख 55 हजार 600 वोटों से जीती थी. इसके अलावा बात करें चतरा सीट की तो यहां से बीजेपी के सुनील सिंह ने 3 लाख 77 हजार 871 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी.

हजारीबाग, कोडरमा और चतरा लोकसभा सीटों पर बीजेपी के लिए इस बार 2019 के जीत के रिकॉर्ड को दोहराना एक बड़ा चैलेंज है. वहीं दूसरी तरफ इस सीट पर विपक्ष अपना खाता खोल पाता है या नहीं यह भी बड़ा सवाल है. वहीं इस बार बड़ी हासिल करने वाले जयंत सिन्हा एवं सुनील सिंह का टिकट बीजेपी ने काट दिया था. जिसकी एक बड़ी वजह यह भी रही है कि पार्टी के इंटरनल सर्वे में पाया गया कि इनके खिलाफ एंटी इनकंबेंसी है. बीजेपी ने इन सीटों पर जीत को दोहराने के लिए “वोकल फॉर लोकल” का मंत्र आजमाया है. बीजेपी ने यहां ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है जिनकी पैतृक जड़ें यहां की जमीन में गहरे रूप से मौजूद हैं.

हजारीबाग सीट पर बीजेपी ने इस बार बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल पर दाव खेला है. वो इसी जिले के रहने वाले है. दशकों से उनके परिवार का यहां कारोबार और सियासत में दखल रहा है. वहीं कांग्रेस ने इस सीट से बीजेपी से विधायक जयप्रकाश भाई पटेल को अपने खेमें में लाकर चुनाव मैदान में उतारा है.

वहीं चतरा सीट से बीजेपी ने बिहार के बक्सर निवासी मौजूदा सांसद सुनील सिंह का टिकट काटकर स्थानीय नेता कालीचरण सिंह को उम्मीदवार बनाया. बीजेपी मे स्थानीयता के फैक्टर को इस बार भावनात्मक मुद्दा बना दिया है और उसे उम्मीद है कि इस आधार पर वह अपने इस किले को महफूज रखने में कामयाब रहेगी. वहीं कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर डाल्टनगंज के पूर्व विधायक केएन त्रिपाठी को मैदान में उतारा है.

बता करें कोडरमा सीट की तो यहां बीजेपी ने फिर से केंद्र सरकार की शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी को टिकट दिया है. उनका मुकाबला इंडिया गठबंधन की ओर से सीपीआई एमएल के बगोदर इलाके के विधायक विनोद सिंह से है. उनके बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. पिछली बार जहां अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को हराया था वो इस बार बीजेपी में शामिल होकर अन्नपूर्णा देवी लिए ही वोट मांग रहे है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *