News

Lok Sabha Election 2024 NDA MPs Meetings Begin PM Narendra Modi Addresses


NDA MPs Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कमर कसते हुए केंद्र में सत्तारूढ़ गठबंधन NDA के सांसदों की मैराथन बैठकें सोमवार (31 जुलाई) से शुरू हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक, पहली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को निर्देश दिया कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव-कस्बों में प्रवास करें और लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनें.

एनडीए सांसदों की ये बैठकें 10 अगस्त तक चलेंगी. एक दिन में दो बैठकें होगीं और सभी मीटिंग को पीएम मोदी संबोधित करेंगे. पहली बैठक में उत्तर प्रदेश के सांसदों ने हिस्सा लिया. 

सूत्रों ने बताया कि बैठक में निर्देश दिए गए है कि सभी प्रतिनिधि जनता के बीच जाकर ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगों से चर्चा करें, उनकी समस्याओं को समझें और उन्हें हल करें. उनसे कहा गया कि जहां एनडीए की सरकारें और बीजेपी की सरकारें हैं वहां जनता को राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी उपलब्ध कराए.

सांसदों को लाभार्थियों के बीच जाकर उनसे मिलने के भी निर्देश दिए गए हैं. सांसदों को कहा गया है कि वे लाभार्थियों से दूसरे लोगों को भी योजनाओं का लाभ लेने को लेकर प्रेरित करने के लिए कहें.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *