Lok Sabha Election 2024 Mallok nagar reaction on resignation from bsp | Lok Sabha Election 2024: बसपा से इस्तीफा देने के बाद सांसद मलूक नागर की पहली प्रतिक्रिया, जानें
Malook Nagar on Resignation: लोकसभा चुनाव के बीच बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के एक और बड़ा झटका लगा है. यूपी की बिजनौर सीट से सांसद मलूक नागर ने बसपा से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एक चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी दी है. मलूक नागर ने कहा कि आज मुझे मजबूरी में इस्तीफा देना पड़ रहा है.
बसपा से इस्तीफा का एलान करने के बाद मलूक नागर ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात की, जिसमें उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह बताई. उन्होंने कहा, “ये पहली बार हो रहा है जब हम न एमएलए लड़े, न एमपी लड़े हैं..देश के लिए कुछ करना है, 39 साल का हमारा बैंक बेलेंस हैं तो घर में तो नहीं बैठ सकते, इसलिए आज इस्तीफा दे दिया.. बसपा के इतिहास में ये रिकॉर्ड है कि या तो एक कार्यकाल में या आपको पार्टी से निकाल दिया जाता है या फिर वो पार्टी छोड़कर चला जाता है.”
मलूक नागर ने क्यों दिया इस्तीफा?
मलूक नागर ने आगे कहा कि, “हम 18 साल तक रहे और राजनीतिक हमारा जो परिवेश और सामाजिक परिवेश है..या राजनीतिक जिन परिवेशों की जरुरत पड़ती है. जहां से मैं सांसद हूं वहां हिन्दू मुस्लिम का झगड़ा हुआ था वो कमाल गांव पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरी लोकसभा में है. इस सारी हैसियत का एक भी आदमी या तो पार्टी छोड़कर चला गया या निकाल दिया गया..18 साल पार्टी में रहे है ये हमारा रिकॉर्ड है.”
सांसद ने कहा, हमने कई बार कड़वे घूंट भी भरे हैं. एमएलए नहीं लड़ाया गया चुप रहे..सांसद नहीं लड़ाया गया चुप रहे..स्टार प्रचारकों में भी नहीं डाला गया चुप रहे.. लेकिन, देश के लिए काम करना चाहते हैं देश के लोगों के लिए काम करना चाहते हैं, इसलिए आज मजबूरी में पार्टी छोड़ने पड़ रही है. नया घर तलाशा जाएगा.. अपने सभी समर्थकों से चर्चा करके जो भी नया कदम होगा उसकी सूचना दी जाएगी. लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, अभी कई चरण बाकी है..राजनीति संभावनाओं का खेल हैं
मलूक नागर पश्चिमी यूपी के काफी तेज तर्रार नेता माने जाते हैं, उन्हें अक्सर टीवी डिबेट में तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए देखा जा सकता है. पिछले दिनों मलूक नागर के बीजेपी में जाने की ख़बरें भी सुर्खियों में रही, जिसके बाद से ही बसपा सुप्रीमो मायावती उनसे नाराज बताई जा रही थी. बसपा ने इस बार उनका टिकट भी काट दिया था.