Lok Sabha Election 2024 Maharashtra NCP Sharad Pawar group leader Jayant Patil attacks on Deputy CM Ajit Pawar | Lok Sabha Election 2024: अजित पवार पर शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटिल का बड़ा हमला, कहा
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र राकांपा (सपा) अध्यक्ष जयंत पाटिल (Jayant Patil) ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) पर जोरदार हमला बोला है. जयंत पाटिल ने सोमवार (1 अप्रैल) को अहमदनगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार राकांपा (सपा) नीलेश लंके के लिए पाथर्डी शहर में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने अजित पवार निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता के लिए असहाय हो जाना अच्छा नहीं है.
जयंत पाटिल ने कहा कि ‘आज कुछ लोग कहते हैं कि वह लोगों के लिए काम करने के लिए सत्ता में शामिल हो रहे हैं, लेकिन सत्ता के लिए ऐसी लाचारी स्वीकार करना अच्छा नहीं है. लोग शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे (महा विकास अघाड़ी के सदस्य) के साथ मजबूती से खड़े हैं.’ अजित पवार शरद पवार द्वारा स्थापित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से अलग होने के बाद पिछले साल जुलाई में शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हुए थे.
‘राहुल गांधी मौजूदा स्थिति को बदल सकते हैं’
जयंत पाटिल ने कहा कि लोगों को भरोसा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी मौजूदा स्थिति को बदल सकते हैं. उन्होंने चुनावी बॉन्ड योजना को भ्रष्टाचार की एक नई व्यवस्था बताया. उन्होंने कहा कि सरकार विज्ञापनों के जरिए सवाल उठा रही है कि कांग्रेस ने पिछले 70 साल में क्या किया? लेकिन देश 70 सालों में किए गए कार्यों के आधार पर इस मुकाम तक पहुंचा है.
जयंत पाटिल ने सरकार को पिछले 10 सालों में अपनी उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए विज्ञापन जारी करने की चुनौती दी. उन्होंने आगे कहा कि नीलेश लंके ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. वह लोगों के बीच लोकप्रिय हैं, क्योंकि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में जबरदस्त काम किया है. मुझे यकीन है कि वह आम लोगों की आवाज को दिल्ली तक ले जाएंगे. बता दें नीलेश लंके का मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद सुजय विखे पाटिल से है.