Lok Sabha Election 2024 Maharashtra Chandrashekhar Bawankule on BJP seat distribution Formula | Lok Sabha Election: सीट बंटवारे पर मतभेद के बीच चन्द्रशेखर बावनकुले का बयान
Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र (Maharashtra) में महायुति (Mahayuti) गठबंधन के भीतर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए सीट बंटवारे को लेकर मतभेद की खबरों के बीच राज्य बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) का बयान सामने आया है. चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, महायुति के सीट बंटवारे में जीत ही एकमात्र मानदंड है. महागठबंधन में शामिल सभी दलों को सम्मानजनक सीटें मिलेंगी.
राज्य बीजेपी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा “महायुति में सीट बंटवारे को लेकर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है. प्रारंभिक चर्चा सकारात्मक रही है. 11-12 मार्च तक सीटों का बंटवारा तय हो जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र की 45 लोकसभा सीटें कैसे जीतें, इसके अलावा कोई फॉर्मूला नहीं है. उनकी जीत के लिए तीनों पार्टियां मिलकर काम करेंगी.” उल्लेखनीय है कि, बीजेपी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी महायुति गठबंधन में प्रमुख सहयोगी हैं.
Nagpur, Maharashtra | State BJP President Chandrashekhar Bawankule says, “Winability is the only criterion in seat sharing of Mahayuti. All parties in the grand alliance will get respectable seats. The final decision about the seat allocation in Mahayuti has not been taken yet.… pic.twitter.com/vUBM3mMhtZ
— ANI (@ANI) March 8, 2024
महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीटें
सीएम शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के सूत्रों के मुताबिक, दोनों पार्टियां क्रमश: 22 और 10 सीटें चाह रही हैं. महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीटें हैं. बता दें कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बीते दिनों राज्य के दौरे पर थे, जहां उन्होंने मुबंई में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ बैठक की थी. इस बैठक में सीएम शिंदे की शिवसेना और एनसीपी की सीटों की मांग पर चर्चा की गई थी. हालांकि, सूत्र ने बताया कि इस बैठक में सीट आवंटन को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई.