Lok Sabha Election 2024 Know Everything About Srinagar parliamentary constituency PDP NC Congress ANN
Lok Sabha Election 2024: श्रीनगर लोकसभा सीट पर 13 मई को एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. इस सीट पर कुल 17,43,845 मतदाता मैदान में उतरे 24 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदाताओं में 8,73,426 पुरुष और 8,70,368 महिलाएं हैं. वहीं 51 वोटर ट्रांसजेंडर है.
चुनाव अधिकारियों के प्रयासों के कारण 18-20 आयु वर्ग के दो लाख से अधिक पहली बार के वोटर 13 मई को मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र होंगे. अधिकारियों ने कहा कि 18 विधानसभा क्षेत्रों में 1323 स्थानों पर स्थापित 2135 मतदान केंद्रों की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया गया है.
क्या तैयारी है?
विधानसभा क्षेत्रों में गांदरबल जिले के दो खंड (कंगन, गांदरबल), श्रीनगर जिले के आठ (हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लालचौक, चनापोरा, जदीबल, ईदगाह, सेंट्रल शाल्टेंग), बडगाम के तीन (खानसाहिब, चार-ए-शरीफ) शामिल हैं. तीन पुलवामा (पंपोर, त्राल, पुलवामा) और दो शोपियां (राजपोरा और शोपियां) जिलों से.
इसके अनुसार गांदरबल के दो विधानसभा क्षेत्रों में 260 मतदान केंद्र, श्रीनगर के 8 विधानसभा क्षेत्रों में 929 मतदान केंद्र, बडगाम के 3 विधानसभा क्षेत्रों में 345 मतदान केंद्र, पुलवामा के 4 विधानसभा क्षेत्रों में 479 मतदान केंद्र और 122 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. शोपियां के एक विधानसभा क्षेत्र में भी मतदान केंद्र स्थापित किया गया है.
श्रीनगर किसका गढ़ रहा है?
श्रीनगर लोकसभा सीट नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) का गढ़ रहा है और यहां पार्टी के उम्मीदवारों ने 1947 के बाद हुए 15 संसदीय चुनावों में से 12 में जीत हासिल की है.
एनसी को सिर्फ 2014 में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के उम्मीदवार तारिक हमीद कररा ने फारूक अब्दुल्ला को हराया था. पार्टी ने 1996 के लोकसभा चुनावों का बहिष्कार कर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे और 1971 के चुनावों के दौरान शेख मोहम्मद अब्दुल्ला के नेतृत्व वाले महाज़ रायशुमारी फ्रंट के माध्यम से स्वतंत्र उम्मीदवार एस ए शमीम का समर्थन किया गया था.
श्रीनगर से अभी सांसद कौन है?
वर्तमान में श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व एनसी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला करते हैं, लेकिन इस बार वो स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए चुनावी मैदान में नहीं उतरे हैं.
किसके बीच मुकाबला है?
श्रीनगर लोकसभा सीट में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता वहीद उर रहमान पारा, एनसी के आगा सैयद रूहुल्ला मेहदी और अपनी पार्टी के मोहम्मद अशरफ मीर सहित प्रमुख उम्मीदवारों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- Exclusive: अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद ED के एक्शन पर PM मोदी का पहला रिएक्शन, जानें ABP से क्या कहा