Fashion

Lok Sabha Election 2024 Keshav Dev Maurya Claim Better For Samajwadi Party To Leave Congress


UP News: समाजवादी पार्टी अब बीजेपी (BJP) के खिलाफ बने इंडिया गठबंधन का हिस्सा बन गई है. लेकिन ये बात सपा के सहयोगियों को रास नहीं आ रही है. खास तौर पर महान दल (Mahan Dal) प्रमुख केशव देव मौर्य ने खुलकर कांग्रेस (Congress) का विरोध करना शुरू कर दिया है. केशव देव मौर्य बीते कई दिनों से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को कांग्रेस का साथ छोड़ने की सलाह दे रहे हैं. 

केशव देव मौर्य ने कहा है, ‘अखिलेश जी ने बहुत अच्छा किया, कांग्रेस का साथ छोड़ने मे ही समाजवादी पार्टी की भलाई है.’ इससे पहले उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव जी ‘उल्टी-गंगा’ क्यों बहा रहे हैं? उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी सबसे अधिक वोट पाने वाली सबसे ताकतवर पार्टी, समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की सबसे कमजोर पार्टी कांग्रेस के पास उसके नेताओं के पास सीट की याचना करने जाती है.’

UP Politics: INDIA गठबंधन के सामने मायावती की शर्त! अब कैसे बनेगी BSP की बात?

सारा हक अधिकार छीनकर गुलाम बना लेंगे
हालांकि कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए केशव देव मौर्य के कुछ बयान बीते दिनों के दौरान चर्चा में रहे हैं. तब उन्होंने कहा था, ‘भाजपा कांग्रेस को वोट दिया तो आने वाले दस-बीस साल मे वो दलित पिछड़े एवं अल्पसंख्यक समाज का सारा हक अधिकार छीनकर गुलाम बना लेंगे.’ महान दल प्रमुख ने कहा था, ‘कांग्रेस और भाजपा दोनों सपा बसपा को समाप्त करना चाहते हैं. दलित पिछड़े अल्पसंख्यकों के लिए भाजपा सांपनाथ है तो कांग्रेस नागनाथ है.’

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के वक्त ही महान दल का सपा के साथ गठबंधन हो गया था. हालांकि चुनाव का रिजल्ट आने के बाद दोनों पार्टियों में कुछ खटपट हुई लेकिन अब एक बार फिर दोनों में बात बन गई है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के वक्त भी महान दल प्रमुख ने अखिलेश यादव को खुलकर समर्थन किया था. उस वक्त भी उन्होंने कांग्रेस से दूर रहने की सलाह सपा को दी थी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *