Fashion

Lok Sabha Election 2024 JP Nadda took meeting of BJP officials in Himachal Pradesh ann


Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की तैयारियां जोरों पर है. अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश के दौरे पर पहुंचे जगत प्रकाश नड्डा ने धर्मशाला में हिमाचल बीजेपी की संगठनात्मक बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारी को संबोधित भी किया. इससे पहले शनिवार को जोरावर स्टेडियम में जगत प्रकाश नड्डा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरा था. 

ढाई घंटे तक धर्मशाला के एक निजी होटल में चली इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर अहम चर्चा हुई है. बैठक में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के साथ अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.

बैठक में क्या चर्चा हुई?
हिमाचल बीजेपी की संगठनात्मक बैठक के बाद हिमाचल भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि इस संगठनात्मक बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पदाधिकारी को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी को राष्ट्रीय अध्यक्ष का मार्गदर्शन मिला है. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा ने भारतीय जनता पार्टी के अभियानों की भी समीक्षा की. भाजपा की ओर से चलाए जा रहे ‘गांव चलो अभियान’ की समीक्षा के साथ उन्होंने बूथ को मजबूती देने की बात कही.
 
नड्डा ने दिया ‘जीत का मंत्र’
डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि जगत प्रकाश नड्डा ने ग्राउंड जीरो पर पार्टी को मजबूती देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचना है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और इंडि गठबंधन की नकारात्मकता को भी जनता तक ले जाने का काम करना है. डॉ. बिंदल ने कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी पहले की तरह ही चारों सीट पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी पदाधिकारी को पार्टी की मजबूती के लिए आगे बढ़ाने के दिशा निर्देश दिए हैं. सभी पदाधिकारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को विश्वास दिलाया है कि सभी काम पुख्ता प्रबंधन के साथ समय पर पूरे होंगे.

लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम पर संशय बरकरार
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीट हैं. इनमें तीन पर भाजपा और एक पर कांग्रेस पार्टी का सांसद है. भाजपा से अनुराग ठाकुर, किशन कपूर और सुरेश कश्यप सांसद हैं, जबकि कांग्रेस से प्रतिभा सिंह सांसद हैं. भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में पुराने चेहरों पर विश्वास जताएगी या नए प्रत्याशियों को मौका दिया जाएगा, इस पर संशय बरकरार है. 

वहीं चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में फिलहाल सिर्फ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का नाम ही तय माना जा रहा है. जगत प्रकाश नड्डा के भी हिमाचल प्रदेश की लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ने की चर्चा है. बता दें कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की लोकसभा सीट एक ही है. दोनों हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से ही संबंध रखते हैं. ऐसे में सीटों की अदला-बदली भी संभव है.

ये भी पढ़ें

Himachal Pradesh News: धर्मशाला में कांग्रेस पर जमकर बरसे जेपी नड्डा, ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को दिया ये नाम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *