Lok Sabha Election 2024: 'I.N.D.I.A गठबंधन जन गण मन हो चुका है', आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अखिलेश-जयंत पर भी दिया बयान
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Lok Sabha Chunav 2024:</strong> मेरठ पहुंचे कांग्रेस नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्षाी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना साधा है. इसके साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर भी बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अखिलेश चाहते हैं कि तीसरी बार बीजेपी की सरकार बने और सच मायने में अखिलेश बीजेपी के लिए काम करते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रालोद मुखिया जयंत चौधरी के बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर कहा कि नुकसान नहीं ये देखिए फायदा किसे होगा. डूबते जहाज से सब भाग जाते हैं, जहाज डूबने पर परिंदे उड़ने लगते हैं. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि I.N.D.I.A नाम का कोई गठबंधन नहीं है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान के बाद, पंजाब के सीएम <a title="भगवंत मान" href="https://www.abplive.com/topic/bhagwant-mann" data-type="interlinkingkeywords">भगवंत मान</a> के बयान और बिहार के सीएम नीतीश के जाने के बाद I.N.D.I.A गठबंधन जन गण मन हो चुका है.</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि हाल ही में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी. हालांकि उनकी यह मुलाकात कल्कि धाम के शिलान्यास कार्यक्रम के आमंत्रण को लेकर थी. पीएम मोदी और आचार्य प्रमोद कृष्णम की इस मुलाकात ने यूपी की सियासी हलचल तेज कर दी थी. आचार्य प्रमोद कृष्णम अपने बेबाक बयानों को लेकर जाने जाते और वह अक्सर पार्टी लाइन से हटकर बयान देते हैं. कांग्रेस द्वारा <a title="राम मंदिर" href="https://www.abplive.com/topic/ram-mandir" data-type="interlinkingkeywords">राम मंदिर</a> के उद्घाटन के निमंत्रण को ठुकराने पर उन्होंने कांग्रेस पर सवाल उठाए थे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/aligarh-beswan-dharnidhar-sarovar-condition-worse-no-improvement-tourist-destination-ann-2605938">Aligarh News: ऋषि विश्वामित्र की तपोस्थली धरणीधर सरोवर की हालात बदतर, अपनी दुर्दशा पर बहा रहा है आंसू</a></strong></p>
Source link