Lok Sabha Election 2024 Former CM Sucheta Kripalani lost Faizabad seat of UP then no woman got ticket
Lok Sabha Election 2024: यह भगवान राम की धरा है. वर्तमान में यह भूमि 500 साल बाद भगवान राम की वापसी के उत्सव में मंत्रमुग्ध है. लेकिन, आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि 1951 से लेकर आज तक अयोध्या (पूर्व में फैजाबाद) से कोई भी महिला प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत सकी है.
हैरानी की बात यह है कि देश के बड़े राजनीतिक दलों ने आज तक इस सीट पर किसी महिला प्रत्याशी को नहीं उतारा. आज तक जो कोई भी महिला यहां से चुनाव लड़ी, वो सभी निर्दलीय ही रहीं. हालांकि, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुचित्रा कृपलानी 1971 में फैजाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ी थी, लेकिन उन्हें भी हार का मुंह देखना पड़ा था.
Lok Sabha Election 2024: शिवपाल यादव की धमकी पर सियासी बवाल! BJP बोली- ‘असलियत उजागर’
कोई महिला उम्मीदवार नहीं जीती
स्थानीय पत्रकार राकेश तिवारी बताते हैं, “अभी तक यह कारण स्पष्ट नहीं है कि आखिर क्यों आज तक इस सीट से कोई भी महिला उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाई है. संभवत: यह एक वजह हो सकता है कि आज तक किसी भी राजनीतिक दल ने इस सीट पर किसी भी महिला उम्मीदवार को चुनावी मैदान में नहीं उतारा.”
इस साल का चुनाव फैजाबाद के लिए काफी खास है. सीट का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया है. यह वर्ष भव्य राम मंदिर के उद्घाटन और पवित्र शहर के बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे के विकास का प्रतीक है. सीटिंग एमपी लल्लू सिंह ने कहा, “बीजेपी ने अयोध्या को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है. आज यहां नया एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, नए रोड और कई दूसरी परियोजनाएं जमीन पर उतारी जा चुकी हैं. अब यह मंदिर इस शहर के लिए केंद्र बिंदु बन चुका है. यहां भक्तों की भीड़ उमड़ रही है, जिससे यहां की अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी.”
सपा विधायक दे रहे चुनौती
लल्लू सिंह ठाकुर हैं. वो संसद सदस्य के रूप में अपना तीसरा कार्यकाल चाह रहे हैं और उन्हें पार्टी में सबसे सुलभ और मिलनसार नेताओं में से एक के रूप में जाना जाता है. लल्लू सिंह को समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद से चुनौतियां मिल रही हैं, जो कि पासी समुदाय से आते हैं. पासी समुदाय एससी समुदाय है. अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर से मौजूदा सपा विधायक हैं जो फैजाबाद लोकसभा के विधानसभा क्षेत्रों में से एक है.
पिछले महीने पड़ोसी गोसाईंगंज विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक अभय सिंह के बीजेपी में शामिल होने से लल्लू सिंह की स्थिति और मजबूत हो गई है. लल्लू सिंह ने कहा, “लोकसभा चुनाव की तैयारियां जारी हैं. हम बूथ कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए 400 से भी अधिक सीटों पर जीत का परचम लहराने जा रही है. अब अयोध्या देश की सर्वाधिक सुंदर स्थान का रूप धारण कर चुकी है, जिसे देखकर हर कोई प्रभावित हो रहा है.”