Lok Sabha Election 2024 Dharmendra Pradhan Claim NDA Will Win 350 Seats BJP Will Form Government In Odisha
Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार (23 सितंबर) को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए गठबंधन 2024 लोकसभा चुनाव में 350 से अधिक सीटें हासिल करेगा और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में फिर सरकार बनेगी.
भुवनेश्वर में ओडिशा साहित्य महोत्सव के एक इंटरैक्टिव सेशन के दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने यह भी कहा कि भाजपा अगले साल ओडिशा में सरकार बनाएगी, लेकिन उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि यहां पार्टी का चेहरा कौन होगा.
ओडिशा में भी सरकार बनाने का दावा
उन्होंने कहा, “बीजेपी चुनाव से पहले पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की कोई घोषणा किए बिना ही महाराष्ट्र, हरियाणा और अन्य कई राज्यों में चुनाव जीत चुकी है. यहां (ओडिशा) भी हम इसी तरह से चुनाव जीतेंगे. फिलहाल वह सार्वजनिक मंच पर भाजपा की रणनीतियों के बारे में अधिक खुलासा नहीं करेंगे.”
‘विदेशी विश्वविद्यालयों को आमंत्रित करना गलत नहीं’
एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान ने कहा कि “विदेशी विश्वविद्यालयों को भारत में आमंत्रित करने में कुछ भी गलत नहीं है. हमारे 10 लाख छात्र पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं. ऐसे में विदेशी विश्वविद्यालयों को भारत में आमंत्रित करने में कोई झिझक नहीं होनी चाहिए. यूजीसी जल्द ही विदेशी विश्वविद्यालय विनियमन नीति लाएगा. यह प्रक्रिया में है. विदेशी विश्वविद्यालय लाने में हमारे सामने कोई जटिलता नहीं है. हम अपने नियमों और शर्तों पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों को भारत में लाना चाहते हैं.”
‘ज्ञान प्राप्त करने में नहीं होना चाहिए भेदभाव’
प्रधान ने कहा, “भारतीय संस्थान भी अपना कैंपस स्थापित करने के लिए विदेश जाते हैं. उदाहरण के लिए, आईआईटी चेन्नई ने अफ्रीका के तंजानिया में अपनी शाखा खोली है और आईआईटी दिल्ली संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में जा रही है. हमें भारतीय छात्रों को वैश्विक तकनीकी ज्ञान से वंचित नहीं करना चाहिए. जब ज्ञान प्राप्त करने की बात हो तो कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए.”
ये भी पढ़ें