Lok Sabha Election 2024 Delhi AAP big dent in BJP camp after implementation of code of conduct ann
Delhi Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान और आचार संहिता लागू होने के बाद से तमाम राजनीतिक दल अब पूरी तरफ से इस चुनाव पर फोकस करते हुए इसकी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में दिल्ली में इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस पार्टी के साथ मिल कर चुनाव लड़ने जा रही आम आदमी पार्टी ने भी अपनी जीत को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है.
आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने इसकी जानकारी एबीपी लाइव को देते हुए बताया कि, हमारे प्रत्याशियों ने अलग अलग इलाकों में जनसंपर्क बढ़ा दिया है और उनका INDIA गठबंधन के तहत कांग्रेस के साथ हुआ एलाइंस जीत की गारंटी बनेगा. उन्होंने कहा कि, जिस तरह से दिल्ली सरकार के हक़ों को छीना गया और उसके बावजूद केजरीवाल सरकार जनहित के कार्य करती रही है, उससे प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न महत्वपूर्व पदों पर रहे उनके कई साथी आज उनके साथ जुड़ रहे हैं, ताकि दिल्ली के विकास कार्यों को गति प्रदान की जा सके.
बीजेपी के चार युवा नेताओं को किया अपने खेमे में
राय ने बताया कि सुरेंद्र कुमार चौहान, जो बीजेपी के SC मोर्चा के प्रदेश मंत्री हैं और त्रिलोकपुरी वार्ड से इस बार बीजेपी की तरफ से पार्षद का चुनाव लड़े थे, वे आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. वही, दीपक बंसल, जो DUSU में 2011-12 में जॉइंट सेक्रेटरी रहे हैं. अभी बीजेपी की प्रदेश युवा इकाई में उपाध्यक्ष हैं. वे भी आप के परिवार का हिस्सा बन गए हैं.
इसके अलावा ABVP के मंत्री, उपाध्यक्ष और बीजेपी युवा मोर्चा के ज़िला महामंत्री रहे ईश्वर चन्द्र झा, बीजेपी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष और शाहदरा बार एसोसिएशन से जुड़े रोशन चंद सहाय ने भी बीजेपी छोड़ आप का दामन थाम लिया है.
‘पूर्वी दिल्ली में बीजेपी को नहीं मिला कोई उम्मीदवार’
गोपाल राय ने तंज सकते हुए कहा कि बीजेपी को पूर्वी दिल्ली से कोई उम्मीदवार नहीं मिला, इसलिए उन्हें नार्थ ईस्ट से आयातित एक काउंसलर को चुनाव लड़ाना पड़ रहा है. जबकि इस बार पूर्वी दिल्ली के लोग मन बना चुके हैं कि वे आप और इंडी गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को सांसद के रूप में विजयी बनाएंगे.
ये भी पढ़ें: एल्विश यादव को लाया जाएगा गुरुग्राम, यूट्यूबर मैक्सटर्न के साथ मारपीट का है आरोप