News

Lok Sabha Election 2024 CSDS Survey 2019 LS Polls Caste Wise Pm Modi Popularity Among Hindu Muslims Sikhs Christians


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, संभावित तौर पर अगले साल अप्रैल या मई में चुनाव हो सकता है. बीते दो लोकसभा चुनावों से पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी का दबदबा बना हुआ है. आखिरी 2019 चुनाव में बीजेपी ने 2014 चुनाव से भी बड़ी जीत हासिल की थी. सीएसडीएस के सर्वे के अनुसार, 2019 लोकसभा चुनाव में सभी 52 फीसदी हिंदुओं ने एनडीए को वोट दिया, जबकि 2014 चुनाव में 43 फीसदी हिंदुओं ने वोट दिया था यानी कि 2019 में नौ फीसदी ज्यादा हिंदुओं का साथ मिला.

वहीं 2019 लोकसभा चुनाव में 9 प्रतिशत मुसलमानों और 16 प्रतिशत ईसाइयों ने एनडीए को वोट दिया था, जो 2014 चुनाव के आंकड़ों से बहुत अलग नहीं है. इसी क्रम में समझतें है सर्वे में क्या-क्या खुलासा हुआ. 

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी का वोट प्रतिशत
लोकनीति-सीएसडीएस पोस्ट पोल सर्वेक्षण के अनुसार, साल 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजे धार्मिक अल्पसंख्यकों के बहुत कम समर्थन के साथ आए थे. जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के पीछे हिंदुओं ने बढ़ चढ़कर वोट किए और एक मजबूत जनादेश दिया. सर्वे के अनुसार, कुल 52 प्रतिशत हिंदुओं के वोट में से फॉर्वर्ड ने 59 प्रतिशत से भी अधिक वोट एनडीए को दिया था. 

हिंदू ओबीसी की बात करें तो उन्होंने 54 प्रतिशत वोट 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को दिए. जबकि हिंदू आदिवासियों में 46 प्रतिशत और हिंदू दलितों में 41 प्रतिशत वोट सत्तारूढ़ दल को मिला था. दूसरी ओर, कहा जाता है कि मात्र 9 प्रतिशत के करीब मुसलमानों ने एनडीए को वोट किए थे. वहीं इससे कुछ ऊपर उठकर ईसाइयों ने एनडीए को वोट दिया था, जो की 16 प्रतिशत है. इसके अलावा, बीजेपी के प्रति सिखों की लोकप्रियता 16 प्रतिशत से घटकर 11 प्रतिशत हो गई थी.

पीएम मोदी की लोकप्रियता पर सर्वे
इस सर्वे में पीएम मोदी की लोकप्रियता को लेकर भी सर्वेक्षण किया गया जिसके आंकड़ों के मुताबिक हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के बीच बहुत उंच नीच देखी गई. सर्वे में 54 प्रतिशत हिंदू चाहते थे कि मोदी दोबारा प्रधानमंत्री पद पर बने रहे, जबकि वहीं 29 प्रतिशत हिंदू नहीं चाहते थे कि उनकी वापसी हो. वहीं अगर मुसलमानों की बात करें तो 64 प्रतिशत मुस्लिम चाहते थे कि मोदी दोबारा पीएम न बनें जबकि 55 प्रतिशत सिख और ईसाई नहीं चाहते थे कि मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने.

इस राज्यों के हिंदुओं ने दिए सबसे ज्यादा वोट
सीएसडीएस सर्वे के अनुसार, एनडीए को भारी जनादेश देने वालों हिंदुओं में राज्यों वार प्रतिशत के मामलों में सबसे आगे असम है, यहां से 70 प्रतिशत हिंदुओं ने बीजेपी को वोट दिए. वहीं पीएम मोदी को गृह राज्य गुजरात में 67 प्रतिशत, दिल्ली में 66 प्रतिशत, बिहार में 65 प्रतिशत, झारखंड में 64 प्रतिशत, राजस्थान में 63 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 62 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 59 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 57 प्रतिशत हिंदुओं ने एनडीए को समर्थन दिया था.

मुसलमान किसके साथ थे?
सर्वे में बीजेपी ने उन राज्यों में खराब प्रदर्शन किया जहां ऐसा हिंदू बहुल इलाका नहीं था जिसमें तमिलनाडु और केरल शमिल है, वहीं साउथ के कई राज्यों में पैठ ना होने के कारण भी वहां वोट नहीं पड़े थे. इस आंकड़ों से ऐसा लगता है कि बीजेपी के पीछे हिंदुओं का एकजुट होना कई राज्यों में इसके विरोधी पार्टी के पीछे मुसलमानों के एकजुट होने से मेल खाता है. बता दें कि सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश में 73 प्रतिशत मुसलमानों ने महागठबंधन को वोट दिया. वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो लगभग 86 प्रतिशत ने कांग्रेस-एनसीपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को लोकसभा चुनाव 2019 में वोट दिया था. 

ये भी पढ़ें-

Lok Sabha Election 2024: ‘दुनिया की कोई ताकत मुझे हाजीपुर से चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकती’- केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *