Fashion

Lok Sabha Election 2024 Cricketer Yuvraj Singh will not contest elections from Gurdaspur seat of Punjab


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही है. राजनीतिक पार्टियां चुनावी समीकरण बनाने में लगी है. वहीं लोकसभा सीटों को लेकर भी चर्चाओं का दौर जारी है. विभिन्न सीटों पर अलग-अलग चेहरों को लेकर कयास लगाए जा रहे है. इसी बीच पंजाब की एक हॉट सीट फिर चर्चाओं में है. ये सीट है गुरदासपुर लोकसभा सीट. इस सीट हॉट सीट इसलिए जाता है अभी यहां से मौजूदा सांसद बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल है. 

वहीं इस बार किक्रेटर युवराज सिंह की इस सीट चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज है. लेकिन युवराज सिंह के एक ट्वीट ने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है.

गुरदासपुर से चुनाव लड़ने पर युवराज सिंह की आई प्रतिक्रिया
किक्रेटर युवराज सिंह ने तमाम मीडिया रिपोर्टस का खंडन करते हुए शुक्रवार रात एक्स पर एक पोस्ट किया उन्होंने लिखा कि मीडिया रिपोर्टों के विपरीत, मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। मेरा जुनून विभिन्न क्षमताओं में लोगों का समर्थन करना और उनकी मदद करना है, और मैं अपने फाउंडेशन यूवी कैन के माध्यम से ऐसा करना जारी रखूंगा. आइए अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं के साथ मिलकर बदलाव लाना जारी रखें. यानि फिलहाल युवराज सिंह ने साफ कर दिया है कि गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ने वाले है. 

सनी देओल से पहले विनोद खन्ना भी लड़ चुके है चुनाव
गुरदासपुर लोकसभा सीट पर बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ही नहीं बल्कि उनसे पहले अभिनेता विनोद खन्ना भी चुनाव लड़ चुके है. दोनों ही चुनाव जीतकर संसद जा चुके है. विनोद खन्ना के बाद बीजेपी ने इस सीट से सन्नी देओल को उतारा था. वहीं अब भारतीय जनता पार्टी की हाल ही में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा है कि इसी सप्ताह बीजेपी लगभग 100 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. इसी सूची में किक्रेटर युवराज सिंह का नाम गुरदासपुर लोकसभा सीट से फाइनल माना जा रहा था, लेकिन युवराज सिंह ने खुद इसका खंडन कर दिया है.

यह भी पढ़ें: गुलाबी शर्ट, गुलाबी दुपट्टा, गुलाबी सलवार, काली जुराब…हरियाणा के अस्पतालों में ‘ड्रेस कोड’ लागू





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *