News

Lok Sabha Election 2024 congress will lost many seat in kerala revealed in times now ETG Survey


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों का तूफानी प्रचार जारी है. चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के साथ-साथ उनके समर्थकों पर सियासी रंग चढ़ चुका है और हर तरफ चुनावी शोर सुनाई दे रहा है. उम्मीदवार लोगों के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं, फिजाओं में सियासी रंग है. राजनीतिक पार्टियां 2024 में अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 में जहां इस बार बीजेपी उत्तर भारत के साथ-साथ दक्षिण में भी कमल खिलाने की कोशिश कर रही है तो वहीं इंडिया अलायंस दक्षिण भारत में अपनी पकड़ और मजबूत करने में लगा है. इस बीच टाइम्स नाउ ईटीजी ने दक्षिण भारतीय राज्य केरल में एक सर्वे किया है. इस सर्वे में कांग्रेस को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है.

सर्वे में कांग्रेस को नुकसान
सर्वे के मुताबिक 20 लोकसभा सीट वाले केरल में कांग्रेस को 8 से 10 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) को 1 से 2 सीट मिल सकती हैं. सीपीआईएम के खाते में 6 से 8 सीट जा सकती हैं, जबकि बीजेपी को 0 से 1 सीट मिलती दिखाई दे रही है. सर्वे के अनुसार अन्य केरल की 1 से 2 सीट जीत सकते हैं.

पिछले चुनाव में कांग्रेस को मिली थी प्रचंड जीत
पिछले चुनाव के मुकाबले कांग्रेस को इस बार केरल में बड़ा नुकसान होता दिखाई दे रहा है. 2019 में कांग्रेस ने केरल की 15 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं आईयूएमएल 2, सीपीआईएम 1 और 2 सीटें अन्य के खाते में गई थी. बीजेपी यहां अपना खाता नहीं खोल सकी थी.

केरल में कब होगी वोटिंग?
इस बार देशभर में 7 फेजों में चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान होगा तो वहीं आखिरी और अंतिम चरण में 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी. चुनाव के परिणाम 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे. अगर बात करेंगे केरल की तो यहां 20 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होगी. राज्य में दूसरे चरण में 26 अप्रैल  को वोट डाले जाएंगे. 

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: तमिलनाडु में BJP को बड़ा झटका, वीरप्पन की बेटी विद्या रानी ने छोड़ा भगवा पार्टी का साथ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *