Lok Sabha Election 2024: Congress Appointed Coordinators For 539 Lok Sabha Seats – Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस ने 539 लोकसभा सीटों के लिये संयोजक नियुक्त किए
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने देश के 539 संसदीय क्षेत्रों के लिये संयोजकों की सूची जारी की है और बाकी चार क्षेत्र के लिये जल्द ही आने वाली है.” उन्होंने लिखा, ‘‘हैं तैयार हम! बदलेगा भारत. जीतेगा इंडिया!”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि पार्टी यह तय करेगी कि वह कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन सभी 500 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी ने पर्यवेक्षकों को अंतिम रूप दे दिया है.
The Congress party has just released the list of coordinators covering 539 Parliamentary constituencies with 4 more to come soon.
Hain Taiyaar Hum!
Badlega Bharat
Jeetega INDIA! https://t.co/B2O4C4OBJF
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) January 7, 2024
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें प्रत्येक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में पहुंच मिलेगी और अंततः जब ‘इंडिया गठबंधन’ यहां है, तो जब हम प्रत्येक राज्य में बातचीत करेंगे तो सटीक संख्या सामने आ जाएगी.”
रमेश ने कहा, ‘‘लेकिन, हम हर जगह अपना प्रयास करने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि, आज हम सोच रहे हैं कि हमें ‘ए’ सीट मिल रही है. मान लीजिए कि हमारे गठबंधन के साथी इस बात से सहमत नहीं हैं कि आप ‘सी’ सीट लें. इसलिए, हम प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में पर्यवेक्षकों को तैनात कर रहे हैं .”
देश के 539 निर्वाचन क्षेत्रों के संयोजकों की सूची के साथ पार्टी ने एक बयान में कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने आगामी आम चुनावों के लिए संसदीय क्षेत्र-वार संयोजकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है.
सीट-बंटवारे पर कांग्रेस की पांच सदस्यीय समिति पहले ही राज्य कांग्रेस प्रमुखों के साथ परामर्श कर चुकी है और अपने निष्कर्ष पार्टी प्रमुख खरगे को सौंप चुकी है. इस समिति के संयोजक मुकुल वासनिक तथा वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और भूपेश बघेल सदस्य हैं .
इस बीच, कांग्रेस ने असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश चुनाव समिति का भी गठन किया है, जिसके अध्यक्ष भूपेन बोरा और उपाध्यक्ष देवब्रत सैकिया को बनाया गया है. इस समिति में कुल 38 सदस्य हैं जिसमें से चार अतिरिक्त पदेन सदस्य हैं .
कांग्रेस ने त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में छह उपाध्यक्ष, सात महासचिव और 19 सचिव भी नियुक्त किए. पार्टी ने त्रिपुरा इकाई में एक कोषाध्यक्ष और 41 कार्यकारी सदस्यों की भी नियुक्ति की, जिसके अध्यक्ष आशीष साहा हैं.
ये भी पढ़ें- जब अमेरिकी बिजनेस के स्टोररूम में बक्से पर सोने को मजबूर हुए थे नारायण मूर्ति, जानिए क्या थी वजह?
ये भी पढ़ें- ‘नागरिक पहले, गरिमा पहले, न्याय पहले’ की भावना से बनाए गए तीनों आपराधिक कानून: पीएम मोदी
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)