Lok Sabha Election 2024 CM Yogi Adityanath appeal before voting says Must vote for Vikas Yatra | Lok Sabha Election 2024: वोटिंग से पहले सीएम योगी की अपील, कहा
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के तहत आठ सीटों पर वोटिंग होगी. सुबह सात बजे से इन सीटों पर वोटिंग होगी. वोटिंग से पहले विभिन्न राजनीतिक दलों ने लोगों से वोट डालने की अपील की है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की.
सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘आज लोकतंत्र के महापर्व का प्रथम चरण है. सभी सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ एवं ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए, ‘नए भारत’ की अविराम विकास यात्रा के लिए मतदान अवश्य करें.’
उन्होंने लिखा, ‘आपका एक वोट ‘भारत’ को और अधिक सशक्त बनाएगा. इसलिए ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान. जय हिंद!’
अखिलेश यादव की अपील
दूसरी ओर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ’19 अप्रैल को होने वाले आठ लोकसभा क्षेत्र सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत के चुनाव में लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए वोट करें, किसानों, नौजवानों, महिलाओं के जनअधिकारों को बचाने तथा सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने के लिए निर्भीक, स्वतंत्र और निष्पक्षता के साथ एक-एक वोट का इस्तेमाल करते हुए भारी संख्या में मतदान अवश्य करें.’
उन्होंने आगे कहा, ‘लोगों से पहले चरण के मतदान में समाजवादी पार्टी और गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि मैं जनता का समर्थन मांगता हूं. इस बार लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक परिणाम आयेगा. गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक भाजपा का सफाया हो जाएगा.’
बता दें कि पहले चरण के तहत राज्य की आठ लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण के दौरान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में वोटिंग होगी. राज्य में अंतिम चरण के लिए एक जून को वोट डाले जाएंगे.