Fashion

Lok Sabha Election 2024: Chirag Paswan Said Full Plan About Hajipur And Jamui Seat Will Pashupati Paras Get Shock Ann


जमुई: हाजीपुर और जमुई लोकसभा सीट को लेकर सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बड़ा दावा किया है. मंगलवार (10 अक्टूबर) को जमुई में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने दोनों सीटों के लिए फुल प्लान बताया. मीडिया के इस सवाल पर कि आपके प्रदेश अध्यक्ष ने समस्तीपुर दौरे के दौरान एक बयान में यह कहा कि हाजीपुर सीट लोजपा रामविलास की है, उम्मीदवार चिराग पासवान होंगे. ऐसे में जमुई की जनता को आप कैसे दिलासा दिलाएंगे? इस पर चिराग पासवान ने कहा कि समय बताएगा. जमुई की जनता को मैं निराश नहीं कर सकता हूं.

दोनों सीटों को लेकर चिराग ने क्या कहा?

चिराग पासवान ने कहा कि आने वाली स्थिति में क्या चीज सामने आती है मैं भविष्यवक्ता नहीं हूं. मैं अभी उन बातों को तय नहीं कर सकता. यकीनन एक स्थिति ऐसी जरूर बनती है जहां पर हाजीपुर भी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ही लड़ेगी और जमुई भी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ही लड़ेगी. चिराग ने कहा कि हम प्रयासरत हैं कि हाजीपुर अगर हमारी मां जाती हैं तो हमारे लिए राह आसान होगी और हम जमुई से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं.

चिराग बोले- संसदीय बोर्ड लेगा अंतिम फैसला

अपने बयान में जमुई सांसद ने आगे कहा कि अगर कोई ऐसी स्थिति बनती है कि हमारी मां वहां नहीं जाती हैं या वो चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं होती हैं तो ऐसे में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का संसदीय बोर्ड अंतिम फैसला जो लेगा वह हमको स्वीकार करना होगा.

बताते चलें कि हाजीपुर सीट से केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस भी चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं. ऐसे एनडीए में घमासान होना तय है. वहीं चिराग पासवान हर हाल में हाजीपुर सीट को अपने पास रखना चाहते हैं. हाजीपुर सीट को लेकर अक्सर चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस बयान देते रहते हैं. यहां तक कह चुके हैं कि दल नहीं दिल टूटे हैं. ऐसे में अगर दोनों की ओर से इस सीट पर लड़ाई 2024 में लड़ी गई तो मुकाबला देखने वाला होगा. ऐसे में सियासी गलियारे में चर्चा है कि चिराग पासवान के चुनावी प्लान से कहीं चाचा को झटका न लगे.

यह भी पढ़ें- Prashant Kishor: ‘बिहार में 18 प्रतिशत मुसलमान लेकिन…’, PK ने फिर की JDU की भविष्यवाणी, दो नेताओं पर खूब बोले



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *