Fashion

Lok Sabha Election 2024 Chandra Prakash Choudhary became AJSU candidate second time from Giridih


Jharkhand Lok Sabha Election 2024: ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) ने वर्तमान सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी (Chandra Prakash Choudhary) पर एक बार फिर भरोसा जताया है. चंद्रप्रकाश चौधरी गिरिडीह (Giridih) से लोकसभा के उम्मीदवार बनाये गये हैं.

आजसू संसदीय बोर्ड की बैठक में चंद्रप्रकाश चौधरी के नाम पर मुहर लगी. रांची में बैठक की अध्यक्षता आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने की. शुक्रवार को आजसू के एक पदाधिकारी ने बताया कि चंद्रप्रकाश चौधरी को गिरिडीह से लोकसभा का प्रत्याशी बनाये जाने पर बैठक में सहमति बनी.

गिरिडीह लोकसभा सीट आजसू के खाते में गई

बता दें कि झारखंड में आजसू बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन की सहयोगी है. सुदेश महतो ने कहा कि आजसू एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे के तहत गिरिडीह से लोकसभा का चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा, ‘पार्टी ने झारखंड में एनडीए की बड़ी जीत सुनिश्चित करने के लिए चंद्रप्रकाश चौधरी को दोबारा गिरिडीह से उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है. पिछले लोकसभा चुनाव में चौधरी ने भारी अंतर से जीत हासिल की थी. उन्होंने दावा किया कि इस बार भी गिरिडीह लोकसभा सीट आजसू पहले से ज्यादा अंतर के साथ जीतेगी.

चंद्रप्रकाश चौधरी एक बार फिर बने उम्मीदवार

आजसू के भरोसा जाने पर गिरिडीह से लोकसभा उम्मीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि गिरिडीह और झारखंड के लोगों की लगातार सेवा करते रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘2019 में गिरिडीह देश के आकांक्षी जिलों में 61वें स्थान पर था और अब तीसरे स्थान पर है.

उन्होंने कहा फिलहाल ये एक बड़ी उपलब्धि है. मैं गिरिडीह में विकास कार्य करता रहूंगा.’ दोनों पार्टियों में हुए समझौते के तहत, बीजेपी 14 संसदीय सीटों में से 13 पर चुनाव लड़ेगी और बीजेपी की सहयोगी आजसू गिरिडीह से उम्मीदवार खड़े करेगी. झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान कराये जायेंगे. 4 जून को वोटों की गिनती की जायेगी. 

Congress Candidate List 2024: झारखंड में 3 सीटों पर कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार, बीजेपी से पार्टी में आए नेता को भी टिकट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *