Lok Sabha Election 2024 BJP Target On Raebareli Seat Against Congress Leader Sonia Gandhi
UP News: उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. बीते करीब 20 साल से यहां कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी चुनाव लड़ी और जीत दर्ज करती रही हैं. सोनिया गांधी इस सीट पर लगातार चौथी बार सांसद हैं. लेकिन इस बार बीजेपी अपना मिशन-80 पूरा करने के लिए कांग्रेस के इस अभेद्य किले को भेदने की पूरी तैयारी कर रही है.
1957 से लेकर अब तक इस सीट पर केवल तीन बार बीजेपी को जीत मिली है. हालांकि इसमें केवल एक बार ऐसा हुआ है जब गांधी परिवार को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी बीजेपी के लिए रायबरेली एक मिशन की तरह होगा. इस सीट पर बीजेपी को गांधी परिवार से सीधी चुनौती मिलना तय माना जा रहा है.
इस सीट पर पहली बार और अंतिम बार 1977 में करिशमा हुआ था. तब विपक्ष के उम्मीदवार राज नारायण ने इंदिरा गांधी को करीब 55 हजार वोटों के अंतर से हराया था. हालांकि इसके बाद फिर कभी गांधी परिवार की इस सीट पर हार नहीं हुआ है. हालांकि 1996 और 1998 के चुनाव में बीजेपी ने रायबरेली में जीत दर्ज की थी.
बीते 25 साल का इतिहास
लेकिन इन दोनों ही चुनावों में गांधी परिवार से इस सीट पर कोई भी उम्मीदवार नहीं था. लेकिन 2004 में फिर से सोनिया गांधी चुनाव लड़ीं और करीब ढाई लाख वोटों के अंतर से चुनाव जीता था. हालांकि 1999 के चुनाव में भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी लेकिन तब सतीश शर्मा चुनाव जीते थे.
2004 के बाद 2009 में सोनिया गांधी ने 3 लाख 72 हजार के अंतर से चुनाव जीता था. इस चुनाव के बाद 2014 के चुनाव में ये जीत का अंतर लगभग बना रहा और सोनिया गांधी ने 3 लाख 52 हजार वोटों के अंतर से चुनाव जीता. लेकिन बीते चुनाव में बीजेपी इस बढ़त को बहुत हद तक कम करने में सफल रही है.
2019 के चुनाव सोनिया गांधी के खिलाफ दिनेश प्रताप सिंह बीजेपी के उम्मीदवार थे. उन्हें करीब एक लाख 67 हजार वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. सोनिया गांधी का बीते दो चुनावों (2009 में 56 फीसदी और 2014 में 43 फीसदी) की अपेक्षा जीत का अंतर कम होकर 18 फीसदी रह गया था.