News

Lok sabha election 2024 bjp pm modi operation 100 percent for Uttar Pradesh madhya pradesh rajasthan Karnataka all seat win ANN


BJP Plan Operation 100 Percent: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी ने ‘400 पार’ का सियासी नारा दिया है. इसे पूरा करने के लिए बीजेपी ने ‘ऑपरेशन 100 परसेंट’ के तहत देश के 10 राज्यों के लिए विशेष रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. इसे अमल में लाने के लिए पार्टी ने स्थानीय समीकरणों से लेकर जातिगत इक्वेशन पर अपनी मजबूत तैयारी शुरू कर दी है.

वहीं, दूसरे दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल करने का काम भी जोरों पर है. बीजेपी चाहती है कि 2019 में जिन राज्यों में उन्हें सभी सीटें मिली हैं, वो तो वापस आए हीं इसके साथ ही जिन राज्यों में कुछ सीटें विपक्ष जीतने में कामयाब रहा है, उन्हें भी जीता जा सके. 

पिछले चुनाव में इन राज्यों में नहीं कर पाए क्लीन स्वीप

बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली समेत उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा की सभी सीटें जीती थी. वहीं पार्टी ने मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से 28, कर्नाटक की 28 सीटों में से 25, राजस्थान की 25 सीटों में से 24 सीट जीती थी.

बीजेपी की योजना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान में जो सीटें पिछले लोकसभा चुनाव में रह गई थी, उन्हें भी किसी तरह जीता जाए. इसके अलावा जिन राज्यों में पहले से ही बीजेपी ने सभी सीटों पर कब्जा किया था, वहां फिर से सभी सीटों पर वापसी की जाए. 

कर्नाटक में ऐसे सभी सीटों पर जीतेगी बीजेपी

दक्षिण भारत में कर्नाटक इकलौता राज्य है, जहां बीजेपी सबसे मजबूत है. इस लोकसभा चुनाव में यहां की सभी 28 सीटें जीतने के लिए बीजेपी जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) के साथ गठबंधन कर चुकी है. माना जाता है कर्नाटक में लिंगायत और वोक्कालिगा समाज जिसके साथ है, उसकी जीत पक्की होती है. बीजेपी की पहले से ही लिंगायत समाज पर बड़ी पकड़ है.

लिंगायत समाज के सबसे बड़े नेता बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई बिजेंद्र को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है और वोक्कालिगा समाज पर जेडीएस की अच्छी पकड़ है. वोक्कालिगा समाज के बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश सेटर को भी बीजेपी में शामिल किया जा चुका है.

राजस्थान की सभी सीटों के लिए बीजेपी की तैयारी

राजस्थान में बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनाव में 24 सीटें जीती थी, जबकि पिछले 1 सीट नागौर हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को गठबंधन के तहत दे दी गई थी. इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान की सभी 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

नागौर जीतने के लिए बीजेपी ने जाट समदुया के बड़े नेता रहे नाथूराम मिर्धा की पोती और पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा को मैदान में उतारा है. इसके अलावा पिछले एक महीने में कांग्रेस के छोटे बड़े करीब 5 हजार से ज्यादा नेताओं और कार्यकर्ताओ को पार्टी में शामिल कराया गया है. यही नहीं पार्टी ने एंटी इनकंबेंसी को दूर करने के लिए 24 में से 11 नए चेहरों को टिकट दिया है. 

मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी की प्लानिंग

पिछले लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की एक मात्र छिंदवाड़ा सीट हारने वाली बीजेपी ने कांग्रेस के गढ़ जमकर सेंधमारी की है. हाल में दीपक सक्सेना के अलावा कई दिग्गजों को पार्टी में ज्वॉइन कराया जा चुका है. बीजेपी का मानना है कि छिंदवाड़ा में भी बीजेपी इस बार चुनाव जीतने वाली है.

बीजेपी की ये है तैयारियां

  • हर लोकसभा स्तर पर पार्टी के बड़े नेता को प्रभारी बनाया गया है.
  • उनके नीचे लोकसभा क्षेत्र में आने वाली हर विधानसभा का एक प्रभारी नियुक्त किया है.
  • बूथ कमेटी और पन्ना प्रमुख की नियमित बैठक होती है और हर हफ्ते प्रोग्रेस रिपोर्ट ली जाती है.
  • सभी रिपोर्ट तीन स्तर पर मॉनिटर की जाती है.
  • पहली राज्य की वार रूम टीम की ओर से, इसके अलाव बीजेपी के राष्ट्रीय टीम की ओर से और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल टीम की ओर से मॉनिटरिंग की जाती है.
  • बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और बीएल संतोष नियमित रूप से इन रिपोर्टों का अध्यन करते हैं.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने क्यों दिया 400 पार का नारा? कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने किया बड़ा खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *