Lok Sabha Election 2024 BJP MP Vijay Dubey Took Out Jan Ashirwad Yatra In Kushinagar ANN
UP Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने कुशीनगर से सांसद विजय दुबे को दोबारा लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है. टिकट मिलने के बाद पहली बार गुरुवार को सांसद विजय दुबे कुशीनगर पहुंचे. उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा निकालकर चुनाव अभियान का शंखनाद किया. रोड शो कर उन्होंने जनता से आशीर्वाद मांगा. 15 मील की जन आशीर्वाद यात्रा कसया, पडरौना, खड्डा, होते हुए बीजेपी कार्यालय पहुंची. रोड शो में समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी. उन्होंने पिछला लोकसभा चुनाव का रिकॉर्ड तोड़ने का दावा किया. सांसद विजय दुबे ने कहा कि जनता का आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है. उन्होंने जनता को बताने के लिए बहुत कुछ है.
टिकट मिलने के बाद पहली बार कुशीनगर में सांसद
बीजेपी सांसद ने बताया कि कुशीनगर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फोरलेन, कृषि विश्वविद्यालय समेत अनेक सौगात मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि अभी कुशीनगर को देने के लिए उनके कटोरे में काफी कुछ है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुशीनगर में 2019-20 से पहले बताने को कुछ नहीं था. उन्होंने बताया कि कुशीनगर में मैत्रेय परियोजना आ रही है. कृषि विश्वविद्यालय की सौगात मुख्यमंत्री के हाथों मिलने वाली है. तीन और सौगात की घोषणा होने वाली है. फोरलेन की सौगात कुशीनगर के लोगों को मिली है. गन्ना किसानों के लिए सौगात लेकर आ रहे हैं. छितौनी-तमकुही प्रोजेक्ट अर्से से पड़ा था. उसके लिए नया डीपीआर महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे से मांग लिया है.
15 मील की जन आशीर्वाद यात्रा में उमड़ा जन समूह
आजादी के बाद से हाटा, कुशीनगर और सुकरौली रेल मार्ग से नहीं जुड़ पाया है. सरदारनगर से हेतिमपुर और हेतिमपुर से कुशीनगर का प्रोजेक्ट 2017 से रुका हुआ है. जल्द प्रोजेक्ट की सौगात भी मिलेगी. सांसद ने कहा कि कुशीनगर में पहले 14 शुगर मिल थी. पूर्ववर्ती सरकारों ने औने पौने दाम पर बेच दिया. उन्होंने कहा कि मिल चलाने और बेचने में बहुत अंतर होता है. मिल से गन्ना किसानों का भविष्य बनेगा. उन्होंने दावा किया कि कमल के फूल कुशीनगर की जनता का बटन दबेगा. बीजेपी सांसद के कार्यक्रम को भव्य बनाने की कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त तैयारी की थी.