Lok Sabha Election 2024 BJP May Cancel Dinesh Lal Yadav Nirahua Ticket From Azamgarh
Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण में बीजेपी ने जो फॉर्मूला अपनाया है उसके बाद यूपी में भी कई सांसदों के दिलों की धड़कनें बढ़ने लगी हैं. विधानसभा में अपने राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को उतारकर बीजेपी (BJP) ने एक विनिंग फॉर्मूला तैयार किया है, अगर यही प्रयोग यूपी में भी किया जाता है तो कईयों का टिकट कट सकता है. इस बीच आजमगढ़ (Azamgarh) से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) का भी एक ऐसा बयान सामने आया है, जिसमें उनके टिकट कटने का डर साफ नजर आ रहा है.
बीजेपी 2024 को लेकर सभी सांसदों का रिपोर्ट कार्ड बनवा रही है. जिसमें उनके कामकाज, जनता में लोकप्रियता और संगठन के साथ तालमेल को देखा जा रहा है. ऐसे में टिकट कटने के डर से कई सांसदों में हलचल मची हुई है. दिनेश लाल यादव को भी अपनी टिकट कटने का डर लग रहा है. रविवार (1 अक्टूबर) को आजमगढ़ पहुंचे बीजेपी सांसद ने कहा कि अगर जनता को मेरा काम पंसद नहीं आया तो मेरा भी टिकट कट सकता है.
टिकट के सवाल पर क्या बोले निरहुआ?
दरअसल रविवार को बीजेपी सांसद आजमगढ़ पहुंचे थे, जहां उन्होंने गांधी जयंती को देखते हुए देशभर में चलाए गए स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने शहर की सड़कों पर झाड़ू लगाई और सफाई अभियान चलाया. दिनेश लाल यादव ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि जो काम नहीं कर सकता है उन्हें अपना पद छोड़ देना चाहिए ताकि दूसरे लोगों को मौका मिल सके.
लगातार लोगों से मिल रहे
बीजेपी सांसद ने आगे कहा, “अगर जनता ने मुझे और मेरे काम को पसंद किया तो टिकट बच सकता है नहीं तो उनका टिकट भी कट जाएगा.” उन्होंने कहा कि वो लगातार लोगों से मिल रहे हैं, गांव-गांव जा रहे हैं. लोगों से उनकी समस्याएं जान रहे हैं और उनका समाधान निकाला जा रहा है. अगर हमें कोई जिम्मेदारी मिली है तो उसे निभाना चाहिए, जिम्मेदारी लेना बड़ी बात है. अब ये जनता तय करेगी कि उसे कौन चाहिए और कौन नहीं. मेरा काम अच्छा होगा तो जनता मुझे चुनेगी.