News

Lok Sabha Election 2024 BJP gives ticket to rajamata amrita rao from krishnanaga seat against mahua moitra


Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयरियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने  रविवार ( 24 मार्च) को उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी. लिस्ट में 111 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी ने पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से राजमाता अमृता रॉय को टिकट दिया है. वह टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को टक्कर देंगी. 

अमृता रॉय, कृष्णानगर के राजबाड़ी (रॉयल पैलेस) की राजमाता हैं. उनकी उम्मीदवारी को लेकर पिछले कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे थे. अमृत रॉय ने इस महीने 20 मार्च को बीजेपी ज्वाइन की थी. उन्होंने शुभेंदु अधिकारी की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली थी.

बीजेपी को मिलेगी मजबूती
चुनाव विशेषज्ञों का मानना है कि अमृता रॉय की उम्मीदवारी से बीजेपी को राज्य में मजबूती मिलेगी. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक जिला नेतृत्व ने सबसे पहले अमृता को उम्मीदवार बनाने में दिलचस्पी दिखाई और फिर पार्टी ने उनसे बातचीत शुरू की. वहीं , जब अमृता से चुनाव लड़ने के बारे में बात की गई तो वह तैयार हो गईं.

महुआ मोइत्रा ने पिछली बार हासिल की थी जीत
पिछले चुनाव में कृष्णानगर सीट से टीएमसी लीडर महुआ मोइत्रा ने जीत हासिल की थी. उन्हें 6 लाख से ज्यादा वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के कल्याण चौबे को कुल 5 लाख वोट मिले थे. महुआ मोइत्रा ने 63218 के भारी अंतर से जीत दर्ज की. महुआ को चोपड़ा, पलाशीपारा और कालीगंज विधानसभा में जमकर वोट मिला था. हालाकिं, पिछले कुछ समय में यहां टीएमसी कमजोर हुई है. 

बीजेपी को चाहिए था प्रभावशाली चेहरा
बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक वोटों का अंतर बढ़ाने के लिए एक ऐसे स्थानीय, प्रभावशाली और परिचित चेहरे की जरूरत थी. ऐसे में अमृता रॉय के नामांकन से बीजेपी को क्षेत्र में ताकत मिलेगी. राजा कृष्ण चंद्र देव बंगाल में काफी मशहूर हैं.  वह 18वीं शताब्दी के दौरान अपने दूरदर्शी शासन के लिए जाने जाते हैं. 

यह भी पढ़ें- West Bengal: जनता की अदालत में अभिजीत गंगोपाध्याय, ‘खेला होबे’ गाना लिखने वाले देबांगशु भट्टाचार्य से करेंगे मुकाबला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *