Lok Sabha Election 2024 BJP Give Ticket To Om Kumar From BSP Fort Nagina Seat Mayawati Uttar Pradesh
Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में जिन 195 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, उनमें ओम कुमार का नाम भी शामिल है. ओम कुमार को पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) का गढ़ माने जाने वाली नगीना लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. फिलहाल ओम कुमार नहटौर से विधायक हैं.
यह वही सीट है, जहां से इंडिया अलायंस के चंद्रशेखर आजाद के मैदान में उतरने की संभावना है. उन्होंने 2012 में बसपा के टिकट से नहटौर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और विधायक बने. हालांकि, 2017 के चुनाव से पहले उन्होंने बीएसपी छोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गए. उन्होंने 2017 और फिर 2022 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और दोनों बार जीत हासिल की.
नगीना लोकसभा सीट से बीजेपी का टिकट पाने के लिए लगभग एक दर्जन लोग लाइन में थे. इनमें पूर्व विधायक सुरेश राठौर, पूर्व सांसद डॉक्टर यशवंत सिंह, बीजेपी के क्षेत्रीय मंत्री अनूप वाल्मीकि, पूर्व विधायक लवकुश कुमार, साध्वी प्राची, राज्यसभा सांसद कांता कर्दम के नाम शामिल हैं. हालांकि बाजी ओम कुमार ने मारी.
नगीना सीट पर मिलेगी कड़ी चुनौती
2014 में हुए लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के डॉक्टर यशवंत सिंह और 2019 के हुए चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के गिरीश चंद्र जीते थे. ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव में ओम कुमार के लिए इस सीट पर कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है.
चुनाव में उतरेंगे चंद्रशेखर आजाद
वहीं, नगीना सीट पर समाजवादी पार्टी के स्थानीय विधायक मनोज पारस और उनकी पत्नी नीलम पारस टिकट पाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा इस सीट पर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद भी ताल ठोकना चाहते हैं. माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन में शामिल आजाद समाज पार्टी के लिए समाजवादी पार्टी नगीना सीट छोड़ सकती है.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: दिल्ली में AAP-कांग्रेस का 4-3 वाला फॉर्मूला फेल! लोकसभा की इन 7 सीटों पर सर्वे ने चौंकाया