Lok Sabha Election 2024 BJP Congress Fights On 200 Seats Will Decide Next PM
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी बिगुल बच चुका है. इस बार भारतीय जनता पार्टी 400 सीटों के लक्ष्य को लेकर मैदान में उतरी है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी को रोकने के लिए इंडिया गठबंधन टक्कर देने का काम कर रहा है. इस बार पीएम मोदी को टक्कर देने के लिए विपक्ष का कुनबा कई राज्यों में एकजुट हो चुका है. विपक्ष का दावा है कि इस बार वोटों का बिखराव नहीं होगा, जिसका फायदा सीधे तौर पर गठबंधन को होगा.
पीएम मोदी ने जबसे 400 पार का नारा दिया है, तब से बीजेपी की पूरी इलेक्शन मशीनरी इस टारगेट को हासिल करने में जुट गई है. इस बीच इंडिया टीवी सीएनएक्स ने एक ओपिनियन पोल किया है. यह पोल उन 200 सीटों को लेकर किया गया है, जहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी फाइट होनी हैं. हालांकि सर्वे में कांग्रेस को बड़ा झटका लग रहा है.
200 सीटों पर आमने-सामने का मुकाबला
INDIA TV CNX Opinion Poll के मुताबिक कांग्रेस और बीजेपी सीधे मुकाबले में बीजेपी प्रचंड जीत हासिल करती नजर आ रही है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी को इन 200 सीट में 176 सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं, कांग्रेस महज 9 सीटों पर ही जीतती दिखाई दे रही है, जबकि 6 सीट अन्य के खाते में जा सकती हैं.
हरियाणा और दिल्ली में बीजेपी करेगी क्लीन स्वीप
2024 लोकसभा चुनाव में हरियाणा की 10 सीटों पर आमने-सामने का मुकाबला होना है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी सभी सीट पर क्लीन स्वीप कर सकती है. दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर भी बीजेपी क्लीन स्वीप करती दिखाई दे रहे हैं. यहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाएंगी.
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में भी खिलेगा कमल
सर्वे के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (BJP) मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. यहां भी कांग्रेस का अकाउंट खुलता दिखाई नहीं दे रहा है. सर्वे में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर भी कमल खिलने की संभावना दिखाई दे रही है.
राजस्थान और गुजरात में भी बीजेपी आगे
वहीं, राजस्थान में भी कांग्रेस को कोई सीट मिलती नजन नहीं आ रहे है. सर्वे में सूबे की सभी सीटों पर बीजेपी के जीतने की उम्मीद है. आमने-सामने के मुकबाले में बीजेपी गुजरात में कांग्रेस से आगे निकलती नजर आ रही है. सर्वे के अनुसार बीजेपी गुजरात की सभी 26 सीट जीत सकती है.
ओडिशा में कांग्रेस का सफाया
कर्नाटक की 28 सीट में बीजेपी 22 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है, वहीं, सर्वे में कांग्रेस के 4 सीटें और जेडीएस के 2 सीट जीतने की संभावना है. अगर बात करें ओडिशा की तो यहां बीजेपी 10 सीटों पर और बीजू जनता दल 11 सीट जीतने का अनुमान है. यहां भी कांग्रेस अपना खाता खोलती नजर नहीं आ रही है.
सर्वे के मुताबिक तेलंगाना की 17 सीटों में से कांग्रेस को सबसे ज्यादा 9, बीजेपी को 5, बीआरएस 2 और 1 सीट अन्य के खाते में जा सकती है. झारखंड में बीजेपी 12, जेएमएम को 1 और AJSU को भी 1 सीट मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- 5 साल चाचा रहे चौधरी, टिकट ले गए चिराग! पशुपति पारस की NDA से विदाई पर abp से क्या बोले मोदी के ‘हनुमान’