Fashion

Lok Sabha Election 2024 BJP Congress Candidates not richest in Bastar KANWAL SINGH BAGHEL New worth ANN


Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: बस्तर लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. इस बार के लोकसभा चुनाव में बस्तर से 11 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. सभी 11 प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह वितरित कर दिया गया.

नामांकन का पर्चा भरते समय उम्मीदवारों ने शपथ पत्र में संपत्ति का खुलासा किया है. शपथ पत्र के मुताबिक राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से खड़े हुए प्रत्याशी कंवल सिंह बघेल सबसे अमीर हैं. अमीर प्रत्याशियों की सूची में दूसरे नंबर पर कांग्रेस के कवासी लखमा और तीसरे नंबर पर बीजेपी के महेश कश्यप हैं.

जानें कितने हैं करोड़पति?

11 प्रत्याशियों में से 2 करोड़पति हैं. राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के प्रत्याशी कंवल सिंह बघेल पेशे से वकील हैं. कोंडागांव निवासी कंवल सिंह बघेल के पास कुल संपत्ति 3 करोड़ 20 लाख 64 हजार रुपये है. पेट्रोल पंप, जमीन में निवेश की गयी कुल रकम 3 करोड़ 15 लाख रुपये है. वाहन, बैंक में जमा और नकद राशि मिलाकर 5 लाख 22 हजार है. कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा की कुल संपत्ति 2 करोड़ 27 लाख रुपये है. कवासी लखमा कोंटा से 6 बार का विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं.

11 प्रत्याशी चुनावी रण में 

सबसे गरीब प्रत्याशियों में सर्व आदि दल के प्रत्याशी शिवराम नाग का नाम आता है. उन्होंने चुनावी हलफनामे में मात्र 44 हजार रुपये की संपत्ति दर्शाई है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के टीकम नागवंशी की संपत्ति एक लाख एक हजार है.

बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप के हलफनामे में जमीन, मकान मिलाकर 31 लाख 67 हजार की संपत्ति दिखाई है. हमर राज पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र बुरका ने चुनावी हलफनामे में 23 लाख 21 हजार की राशि भरा है.

दिया संपत्ति का ब्यौरा

आजाद जनता पार्टी के प्रत्याशी जगदीश नाग ने 17 लाख 32 हजार रुपये की संपत्ति दर्शायी है. निर्दलीय प्रत्याशी सुंदर बघेल ने 14 लाख की संपत्ति और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आयतूराम मंडावी ने 6 लाख 12 हजार रुपये चुनावी हलफनामे में दर्शाया है.

सीपीआई के प्रत्याशी फूल सिंह कचलाम ने 1 लाख 61 हजार और स्वंत्रत दल से प्रकाश कुमार गोटा ने 1 लाख 9 हजार रुपये की संपत्ति दिखायी है. गोंडवाना गणतन्त्र पार्टी के प्रत्याशी टीकम नागवंशी ने 1 लाख 1 हजार रुपये और सबसे कम सर्व आदि दल के प्रत्याशी शिवराम नाग ने 44 हजार की सपंत्ति नामांकन भरते समय दिखाया है. 

चुनाव चिह्न आवंटन से पहले बीजेपी के होर्डिंग्स पोस्टर पर मचा बवाल, कांग्रेस की शिकायत पर एक्शन

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *