Fashion

Lok Sabha Election 2024 BJP and Congress focus on 10 seats tribals have a decisive role ANN


MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक दी है. इस बार बीजेपी और कांग्रेस का सबसे ज्यादा आदिवासी क्षेत्रों पर फोकस है. प्रदेश की 10 सीटें आदिवासी बाहुल्य हैं. छह जिलों की आधी से ज्यादा आबादी आदिवासी समाज की है.

यही कारण है कि दोनों दलों ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में दमखम लगा दिया है. 29 लोकसभा सीटों में से 10 पर जीत की चाबी आदिवासियों के पास है. मध्य प्रदेश की कुल आबादी का 22 प्रतिशत आदिवासी हैं. कई जिलों में आदिवासियों की जनसंख्या 29 से 87 प्रतिशत तक है. 

10 सीटों पर जीत की चाबी आदिवासियों के पास

आदिवासी बाहुल्य 10 लोकसभा सीटों में छिंदवाड़ा, बैतूल, खरगोन, मंडला, बालाघाट, खंडवा, रतलाम, धार, शहडोल और सीधी शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी आदिवासियों को साधने का प्रयास कर रहे हैं. प्रदेश के 19 जिलों में अनुसूचित जनजाति की आबादी आधी से ज्यादा या आधी के करीब है.

अलीराजपुर की कुल आबादी 7 लाख 28 हजार 999 में अनुसूचित जनजाति 6 लाख 48 हजार 638 हैं. झाबुआ की कुल आबादी 10 लाख 25 हजार 49 में अनुसूचित जनजाति 8 लाख 91 हजार 818 हैं. बड़वानी में कुल जनसंख्या 13 हजार 85 हजार 881 है. अनुसूचित जनजाति 9 लाख 62 हजार 145 हैं.

इसलिए है बीजेपी और कांग्रेस का यहां फोकस

डिंडोरी की कुल आबादी 7 लाख 4 हजार 524 में अनुसूचित जनजाति 4 लाख 55 हजार 789 हैं. मंडला की कुल जनसंख्या 10 लाख 54 हजार 905 है. अनुसूचित जनजाति 6 लाख 10 हजार 528 हैं. धार में 21 लाख 85 हजार 793 कुल आबादी है. अनुसूचित जनजाति 12 लाख 22 हजार 814 है. अनूपपुर में 7 लाख 49 हजार 237 कुल आबादी है. अनुसूचित जनजाति 3 लाख 58 हजार 543 है. उमरिया में 6 लाख 44 हजार 758 कुल आबादी है. अनुसूचित जनजाति 3 लाख 687 हैं.

जानिए आदिवासी बाहुल्य जिलों का समीकरण

शहडोल की कुल आबादी 10 लाख 66 हजार 63 में अनुसूचित जनजाति 4 लाख 76 हजार 08 हैं. बैतूल की कुल 15 लाख 75 हजार 362 आबादी में अनुसूचित जनजाति 6 लाख 67 हजार 18 हैं. खरगोन की 18 लाख 73 हजार 46 कुल आबादी में अनुसूचित जनजाति 7 लाख 30 हजार 169 हैं. सिवनी की कुल आबादी 13 लाख 79 हजार 131 में अनुसूचित जनजाति 5 लाख 19 हजार 856 हैं. छिंदवाड़ा में कुल आबादी 20 लाख 90 हजार 922 है. अनुसूचित जनजाति 7 लाख 69 हजार 778 हैं.

खंडवा की कुल आबादी 13 लाख 10 हजार 61 में अनुसूचित जनजाति 4 लाख 59 हजार 122 हैं. सिंगरौली की कुल आबादी 11 लाख 78 हजार 273 में अनुसूचित जनजाति 3 लाख 83 हजार 994 हैं. बुरहानपुर की कुल आबादी 7 लाख 57 हजार 847 में अनुसूचित जनजाति की 2 लाख 30 हजार 95 है. रतलाम की कुल आबादी 14 लाख 55 हजार 69 में अनुसूचित जनजाति की 4 लाख 98 हजार 865 हैं. हरदा की कुल आबादी 5 लाख 70 हजार 465 में अनुसूचित जनजाति की 1 लाख 59 हजार 678 और सीधी की कुल आबादी 11 लाख 27 हजार 33 में अनुसूचित जनजाति की 3 लाख 13 हजार 304 हैं.

MP News: आरिफ मसूद के बाद इन 3 विधायकों की भी बढ़ी मुश्किलें, एमपी हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *