Lok Sabha Election 2024 Assam CM Himanta Biswa Sarma offer to Congress President Mallikarjun Kharge Join to BJP
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एक ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर खरगे भाजपा में शामिल होना चाहते हैं तो उन्हें आना चाहिए मैं खुद उनके घर जाऊंगा.
असम सीएम बोले, ”पीएम मोदी बहुत अच्छी अंग्रेजी पढ़ और लिख सकते हैं. कांग्रेस ने घोषणा पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों में लिखा है. इस पर कोई चर्चा क्यों होनी चाहिए? इस समय खरगे और भाजपा के बीच कोई बैठक क्यों होनी चाहिए? अगर खरगे भाजपा में शामिल होना चाहते हैं तो उन्हें आना चाहिए और वे आ सकते हैं. मैं उनके घर जाऊंगा और उनका नेतृत्व करूंगा, वरना उन्हें पीएम से मिलने की क्या जरूरत है?”
#WATCH | Guwahati: On Congress president Mallikarjun Kharge’s statement that “PM Modi should read our manifesto first and then we can have a discussion on it”, Assam CM Himanta Biswa Sarma says, “PM Modi can read and write English very well. You (Congress) have written your… pic.twitter.com/RYtZv3Q1kO
— ANI (@ANI) April 25, 2024
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर उठाए सवाल
प्रधानमंत्री ने चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस के घोषणा पत्र सवाल उठाए थे. उन्होंने दावा किया था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह संपत्ति का सर्वे कराएगी और उसे बाद में लोगों में बांट देगी. हालांकि, कांग्रेस ने पीएम मोदी की टिप्पणी पर सवाल उठाए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को पत्र लिखा था. उन्होंने कहा, ”आपको घोषणा पत्र समझाना है, मुलाकात कर लीजिए.”
असम में पांच सीटों पर होगा मतदान
नॉर्थ ईस्ट के असम में शुक्रवार (26, अप्रैल) को पांच सीटों पर मतदान होना है. वहां पर पहले चरण के दौरान पांच सीटों पर मतदान हो चुका है, जबकि राज्य में 19 अप्रैल को संपन्न हुए पहले चरण में मतदान 78.25 प्रतिशत दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: ‘वारिस पंजाब दे’ चीफ अमृतपाल सिंह क्या जेल से लड़ेगा चुनाव? पिता ने दिया हर सवाल का जवाब