Fashion

Lok Sabha Election 2024 Ashok Gehlot campaigned for Jalore Sirohi Congress candidate in Sanchore ANN


Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Second Phase: जालौर सिरोही लोकसभा सीट (Jalore Sirohi Lok Sabha Seat) से बेटे को जिताने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने पूरी ताकत झोंक दी है. आज रविवार को उन्होंने सांचौर जिले के चितलवाना और सरनाऊ में जनसभा को संबोधित किया. भाषण में अशोक गहलोत ने सबसे पहले शादियों का सावा होने के बावजूद आमजन को बड़ी संख्या में मौजूदगी पर धन्यवाद दिया. उन्होंने कांग्रेस सरकार की योजनाओं का बखान करने के साथ बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

बेटे के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ने झोंकी ताकत

अशोक गहलोत ने कहा कि सनातन धर्म का सर्टिफिकेट देने वाले बीजेपी के लोग कौन होते हैं, राम पर क्या केवल इनका अधिकार है. हम भी तो सनातनी हैं. उन्होंने अपील की कि 36 कौम, सभी जाति, धर्म, वर्ग के लोग संकल्प लो कि लोकतंत्र को बचाओगे और वैभव गहलोत को रिकॉर्ड मतों से जिताओगे. उन्होंने कांग्रेस की सरकार को किसान हितैषी बताया. कांग्रेस सरकार का बखान करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि किसानों की जमीन को कुर्क होने से बचाने के लिए कानून बनाया. किसानों का कर्ज माफ भी किया. पशुपालकों को दोगुना बोनस देना शुरू किया. गौमाता की सेवा करने का उन्होंने क्रेडिट लिया.

अशोक गहलोत ने कहा कि गौशालाओं को 3000 करोड़ का अनुदान दिया. उन्होंने कांग्रेस और वैभव गहलोत, दोनों के मैनिफेस्टो को बहुत शानदार बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मैनिफेस्टो से 5 न्याय और 25 गारंटियों का लाभ मिलेगा, वहीं वैभव गहलोत के मैनिफेस्टो से पानी, ट्रेन, एयर कनेक्टिविटी जैसे स्थानीय मुद्दों का समाधान हो सकेगा. अशोक गहलोत ने कांग्रेस के खाते बंद करने पर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि यूएनओ ने भी आलोचना की.

अशोक गहलोत ने PM मोदी को याद दिलाए चुनावी वादे, बेटे के लिए की जनता से की ये अपील

‘ईडी और सीबीआई का हो रहा दुरुपयोग’

ईडी, सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और संविधान खतरे में है. अशोक गहलोत ने कहा कि जब मैं गुजरात का प्रभारी था तब मोदी जी कहा करते थे कि मोदी तो गुजरात का है, अशोक गहलोत तो राजस्थानी है, मारवाड़ी है, यदि मेरी बात नहीं मानोगे तो मैं कहां जाऊंगा. अब मोदीजी भीनमाल आए हैं, मैं राजस्थान का हूं, यदि आप मेरी बात नहीं मानोगे तो मैं कहां जाऊंगा. प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदीजी कहते थे कालाधन लाऊंगा, 2 करोड़ लोगों को नौकरी दूंगा, किसानों की आमदनी दोगुनी होगी, क्या वादे पूरे हुए? 700 किसान बॉर्डर पर मर गए, तीन काले कृषि कानून ले आए.

‘MSP पर कानून के वादे का क्या हुआ?’

मुख्यमंत्री रहते मोदी कहते थे एमएसपी पर कानून बनाऊंगा, अब तक उन्होंने कानून क्यों नहीं बनाया है. बता दें कि कांग्रेस ने जालौर सिरोही सीट से कांग्रेस के टिकट पर वैभव गहलोत चुनावी मैदान में हैं. बेटे को जिताने के लिए गहलोत परिवार प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. जालौर सिरोही में अशोक गहलोत की प्रतिष्ठा दांव पर है. राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. चितलवाना में पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि अशोक गहलोत ने सांचौर की जनता का पूरा ख्याल रखा.

कांग्रेस सरकार ने सांचौर को जिला बनाया, नर्मदा का पानी पहुंचाया. अब सहयोग करने की बारी जनता की है. उन्होंने अपील की कि 26 अप्रैल को वैभव गहलोत को भारी मतों से विजयी बनाकर संसद में पहुंचाना है. चुनावी सभा में पूर्व विधायक चेतन डूडी, मदन प्रजापत, भंवर सिंह भाटी, मोहन सिंह, महेंद्र बिश्नोई, मेवाराम देवासी, इंदुसिंह, गनी मोहम्मद, हरेंद्र चौधरी, लक्ष्मीचंद जैन सहित वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सरनऊ की सभा में पूर्व मंत्री धर्मेन्द्र राठौड़, विधायक रतन देवासी, डूंगरराम गेदर, सेवादल राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई, संध्या चौधरी, शांति देवी, पवन गोदारा, नरेश सेठ, हीरालाल बोहरा, प्रवीण कुमार बिश्नोई, चतराराम देवासी, भीखाराम मौजूद थे. 

श्रीराम पर राजनीति, कम मतदान प्रतिशत और पानी की कमी समेत कई मुद्दों पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने रखी बात, जानें क्या कहा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *