Fashion

Lok Sabha Election 2024 Amit Shah Rally in Chhindwara Meeting with BJP Workers ANN


Amit Shah Rally in Chhindwara: मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से 28 बीजेपी के खाते में हैं. केवल छिंदवाड़ा सीट ऐसी है, जो कांग्रेस के पास है और इस पर कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ की पकड़ है.

अब बीजेपी के ‘मिशन-29’ के तहत पार्टी का प्लान है कि छिंदवाड़ा सीट भी बीजेपी के पास हो. यही वजह है कि बीजेपी के दिग्गज यहां बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने आ रहे हैं. बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को प्रत्याशी बनाया है. 

इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तो कल सातवीं बार छिंदवाड़ा आए, इतना ही नहीं देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बीती रात छिंदवाड़ा में ही बिताई. अमित शाह ने आज बुधवार (17 अप्रैल) सुबह कार्यकर्ताओं से करीब 40 मिनट तक बंद कमरे में चर्चा की और उन्हें जीत का मंत्र भी दिया.

नागपुर से छिंदवाड़ा कार से पहुंचे शाह
बता दें, मंगलवार की देर शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा पहुंचे थे और यहां वह एक रोड शो में शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री शाह को नागपुर से हेलिकॉप्टर के जरिये छिंदवाड़ा पहुंचना था, लेकिन मौसम की खराबी के चलते वे कार से सफर कर छिंदवाड़ा पहुंचे. अमित शाह निर्धारित समय मुताबिक दो घंटे देरी से छिंदवाड़ा पहुंचे. जिसकी वजह से करीब सवा आठ बजे उनका रोड शो शुरू हुआ.

फव्वारा चौक से शुरू हुआ रोड शो
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो छिंदवाड़ा के फव्वारा चौक से शुरू हुआ, जो गल्ला बाजार, कमानिया गेट, गोल गंज, मन्ना महाराज मेन रोड होते हुए नगर शक्ति पीठ, श्री बड़ी माता मंदिर से गुजर कर छोटी बाजार पर खत्म हुआ. रोड शो के बाद अमित शाह रथ से उतरकर सीधे कार से रवाना हो गए और अमित शाह ने रात्रि विश्राम छिंदवाड़ा में ही किया. 

700 मीटर तक किया रोड शो
छिंदवाड़ा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने करीब 700 मीटर तक रोड शो किया.  इस दौरान रास्ते भर उन्होंने जनता का अभिवादन किया. उनके एक हाथ में बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल नजर आया. रोड शो के दौरान जय श्री राम और मोदी-मोदी के नारे गूंज रहे थे. 

रोड शो में पैदल चले कैलाश विजयवर्गीय
रोड शो में गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और छिंदवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू भी मौजूद रहे. खास बात यह रही कि कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय रोड शो में रथ के सामने पैदल चलते नजर आए.

ये भी पढ़ें: Elections 2024: उमा भारती का 10 साल पुराना हुआ वायरल, अब खुद दी सफाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *