Fashion

Lok Sabha Election 2024 Akhilesh Yadav will contest from Rampur after meeting Samajwadi Party leader Azam Khan


Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते शुक्रवार को सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद सूत्रों की मानें तो कई सीटों पर दोनों नेताओं के बीच नामों को लेकर चर्चा हुई है. अखिलेश यादव की आजम खान से मुलाकात के बाद उनके रामपुर से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक, आजम खान ने अखिलेश यादव से रामपुर से चुनाव लड़ने का आग्रह किया है. अगर अखिलेश लोक सभा चुनाव लड़ते हैं तो अब कन्नौज के साथ-साथ रामपुर का भी विकल्प है. सपा ने रामपुर की सीट उपचुनाव में गंवा दी थी. हालांकि, अभी अखिलेश ने इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है. उनके लोक सभा चुनाव लड़ने या ना लड़ने को लेकर भी पार्टी में विचार किया जा रहा है.

वहीं इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा सरकार आजम खान के साथ अन्याय कर रही है. उनके परिवार को भी परेशान किया जा रहा है. यह पूरी तरह से अमानवीय है. भाजपा ने झूठे मुकदमों का रिकॉर्ड बना दिया है, लेकिन, अंत में जीत सच्चाई की होती है.

Holi 2024: बिजनौर में बाइक सवार मुस्लिम फैमिली पर जबरन रंग डाला, Video वायरल, FIR दर्ज

सहमति से लगेगी मुहर
सपा प्रमुख ने कहा था कि जनता भाजपा को हराने जा रही है. इसलिए, उन्होंने नारा दिया कि ‘अबकी बार, चार सौ हार.’ अखिलेश यादव की आजम खान से मुलाकात को लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि आजम खान की सहमति मिलने के बाद ही रामपुर के प्रत्याशी पर मुहर लगेगी.

बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को सीतापुर जेल में बंद पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि हमें पूरी उम्मीद है कि आजम खान को न्याय जरूर मिलेगा. समय बदलता है. समय बड़ा बलवान होता है. आजम खान के साथ न्याय होगा. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *