News

Lok Sabha Election 2024: क्या कर्नाटक में बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी JDS? खुद एचडी कुमारस्वामी ने दिया ये जवाब



<p style="text-align: justify;"><strong>Lok Sabha Elections 2024:</strong> लोकसभा चुनाव को लेकर सभी मुख्य दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. विपक्ष के बड़े नेता सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार (12 जून) को बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा, "2024 के लोकसभा चुनावों के लिए चुनावी समझौते पर फैसला समय आने पर लिया जाएगा."</p>
<p style="text-align: justify;">एचडी कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि उनके पास फिलहाल संसदीय चुनाव के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी (BJP) और जेडीएस के बीच संभावित गठबंधन और उनके चुनाव लड़ने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कहा, "राजनीति में कई तरह की बातों और अटकलों का उभरना स्वाभाविक है, चाहे वह अफवाह हो या उसमें कितनी भी वास्तविकता हो, लेकिन चुनाव प्रक्रिया शुरू होने पर ही इन प्रश्नों के उत्तर मिल सकते हैं."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी के साथ चुनावी तालमेल पर क्या बोले?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, "लोकसभा चुनाव के संबंध में मेरे सामने ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है और न ही मेरे चुनाव लड़ने को लेकर कोई फैसला किया गया है." बीजेपी के साथ किसी चुनावी तालमेल के बारे में पूछे जाने पर कुमारस्वामी ने कहा, "पिछले पांच दिन में जेडीएस ने पार्टी कार्यालय में जीते और हारे दोनों तरह के उम्मीदवारों की जिलेवार बैठकें की है और उन बैठकों में सभी ने मुझे आश्वासन दिया है कि वे मेरे साथ खड़े रहेंगे और मेरे साथ ईमानदारी से सहयोग करेंगे."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अन्य दलों के साथ समझौते पर क्या बोले?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यह पूछे जाने पर कि क्या अन्य दलों के साथ समझौते से सहायता मिल सकती है, उन्होंने कहा, ”देखते हैं, स्थिति आने पर हम तय करेंगे कि क्या करना है." विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद, मीडिया के एक वर्ग में ऐसी खबरें थीं कि जेडीएस 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी. यह भी कहा गया था कि कुमारस्वामी ने अपनी हालिया नई दिल्ली यात्रा के दौरान बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी. हालांकि जेडीएस ने इन खबरों का खंडन किया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jammu Kashmir: गुलाम नबी आजाद की पार्टी का जम्मू में प्रदर्शन, केंद्र पर आरोप लगाते हुए की ये मांग" href="https://www.abplive.com/news/india/jammu-kashmir-ghulam-nabi-azad-democratic-progressive-azad-party-protest-march-targeted-the-central-government-ann-2429875" target="_self">Jammu Kashmir: गुलाम नबी आजाद की पार्टी का जम्मू में प्रदर्शन, केंद्र पर आरोप लगाते हुए की ये मांग</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *