Lok Sabha Election 2024: फूलपुर सीट से प्रत्याशी बदल सकती है सपा, आज से शुरू हो रहा नामांकन
<p> </p>
<p>प्रयागराज की फूलपुर सीट पर समाजवादी पार्टी बदल सकती है अपना उम्मीदवार</p>
<p>मौजूदा उम्मीदवार अमरनाथ मौर्या की जगह किसी दूसरे को दिया जा सकता है टिकट </p>
<p>टिकट बदलने पर चर्चा को लेकर अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में बुलाई है बैठक </p>
<p>प्रयागराज के पार्टी नेताओं को सुबह 11:00 बजे लखनऊ के दफ्तर में पहुंचने को कहा गया है </p>
<p>टिकट बदलने को लेकर अखिलेश यादव प्रयागराज के स्थानीय नेताओं से करेंगे चर्चा </p>
<p>संभावित दावेदारों में प्रतापगढ़ के एक विधायक समेत कई दूसरे नेताओं के नाम चर्चा में है </p>
<p>प्रयागराज में आज से ही नामांकन शुरू हो रहे हैं</p>
Source link