Fashion

Lok Sabha Election: 2018 में थी एक लाख… अब हुई इतने करोड़, पांच साल में इतनी बढ़ी आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी की संपत्ति


Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए मेवाड़-वागड़ की चार सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होंगे, जिनके लिए अभी नामांकन प्रक्रिया जारी है. इसमें दिए जा रहे हलफनामों में प्रत्याशियों की संपत्तियों का ब्योरा भी सामने आ रहा है. राजस्थान विधानसभा चुनाव से आठ माह पहले बनी भारत आदिवासी पार्टी के बांसवाड़ा सीट से प्रत्याशी राजकुमार रोत ने अपना नामांकन भरा.

 

हलफनामे के मुताबिक राजकुमार रोत की कई गुना बढ़ी हुई संपत्ति सामने आई है. साल 2018 में जहां उनके पास 1.02 लाख रुपये थे, वहीं अब साल 2024 में ये बढ़कर 1.16 करोड़ रुपये की संपत्ति हो गई है. 2018 में 1.02 लाख संपत्ति में उनके पास 72 हजार की तो महज एक बाइक थी, वहीं अब उनके पास एक कार और लाखों की नगदी है.

 

आदिवासी क्षेत्र में हजारों की भिड़ के साथ नामांकन भरने वाले राजकुमार रोत पहली बार साल 2018 में भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे थे. वहीं उन्होंने ट्राइबल पार्टी को छोड़ भारत आदिवासी पार्टी बनाई. वे इसे पार्टी से विधायक हैं और अभी लोकसभा प्रत्याशी भी हैं. संपत्ति की बात करें तो जब उन्होंने साल 2018 में अपना हलफनामा दिया था जिसमें उनके पास 1.02 लाख रुपये की चल संपत्ति थी. इसमें 72 हजार रुपये की बाइक ही थी. हाथ में नगदी 20 हजार रुपये और ना सोने और ना चांदी के कोई जेवर थे. 

 

अभी बांसवाड़ा लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी के हलफनामा दिया उसमें राजकुमार के पास 22 लाख 46 हजार 526 रुपये और पत्नी के पास 6 लाख 69 हजार 973 रुपये घोषित किए. इसमें इनके पास एक कार है जिसकी कीमत 16 लाख से ज्यादा है. राजकुमार के पास 1.50 लाख रुपये का 30 ग्राम सोना, 3.98 लाख रुपये का 70 ग्राम सोना पत्नी के पास. 2018 के बाद राजकुमार की शादी हुई, उनकी पत्नी टीचर हैं. 

 

अचल संपत्ति और कुल संपत्ति

राजकुमार के साल 2018 के हलफनामें ने अचल संपत्ति शून्य घोषित की थी. अब राजकुमार ने अपने पास 45.20 लाख रुपये और पत्नी के पास 42.45 लाख रुपये की संपत्ति घोषित की है. इनके पास कुल एक करोड़ 16 लाख 81 हजार 499 रुपये की संपत्ति है.

 

ये भी पढ़ें

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *