Lok Janshakti Party Ram Vilas Paswan Statue Vandalized by Anti Social Elements in Aurangabad in bihar ann
Bihar Latest News: बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर अनुमंडल के महावर गांव में बुधवार को असामाजिक तत्वों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और वो हंगामा करने लगे. मामले की जानकारी मिलने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कई बड़े नेता भी गांव में पहुंचे. उन्होंने घटना में संलिप्त असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर कठोर दंड दिए जाने की मांग की.
गांव में पुलिस बल की तैनाती
इस मामले में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्रा ने बताया कि प्रतिमा का अनावरण 27 अगस्त 2021 को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के द्वारा किया गया था. प्रतिमा अनावरण के बाद आस-पास के गांवों में सामाजिक समरसता एवं सद्भाव की भावना बनी. लेकिन ऐसे शख्सियत जिन्हें कई प्रधानमंत्री के साथ काम करने का अनुभव प्राप्त है उनकी प्रतिमा को तोड़ा गया वो काफी निंदनीय है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से पूरी सख्ती से मामले की जांच करने का अनुरोध किया है.
जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि अगर सात दिनों के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तो जिलेभर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई हैं.
‘दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा’
वहीं स्वर्गीय रामविलास पासवान की प्रतिमा तोड़े जाने की खबर मिलते ही दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज भी दल-बल के साथ पहुंचे. उन्होंने घटना का जायजा लेते हुए मामले को शांत करवाया. एसडीपीओ ने बताया कि टावर डंपिंग के आधार पर असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है. वहीं एफएसएल की टीम ने भी साक्ष्य संकलन किया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले को निष्पादित कर लिया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: बिहार के स्कूलों में मिड-डे मील को लेकर ACS सिद्धार्थ ने शिक्षकों को दी अहम जिम्मेदारी, जानें पूरी डिटेल